RAJASTHAN CM: राजस्थान में सीएम बनने के लिए चल रही अफवाहों की हवा

By UltaChashmaUC | December 8, 2023

राजस्थान में चुनावो के रिजल्ट आए हुए लगभग 6 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी मुख्यमंत्री का चेहरा अभी सामने नहीं आया है। इस बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कई सारे अफवाह उड़ने लगे हैं। पहले भाजपा की तरफ से एक पत्र आता जिसमें ये बताया जाता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री महंत बालकनाथ योगी हैं और उप मुख्यमंत्री के तौर पर किरोणी लाल मीणा और दिया कुमारी। जिस पर बाद में राजस्थान भाजपा अपने एक्स हैंडल से इस तस्वीर को साझा करके फेक बताती है। वैसा ही कुछ एक अफवाह भाजपा विधायक पब्बा राम विश्नोई के साथ भी हुआ है। दरअसल पहले ये खबर उठ रही थी कि विधायक पब्बा के पास मोदी का फोन आया है। जब ये खबर लोगों के कानों तक पहुंची तो लोग इसे मुख्यमंत्री की कुर्सी से जोड़कर देखने लगे। हालांकि, बाद में विधायक ने खुद इस बात का खंडन किया है।

भाजपा के विधायक पब्बा राम विश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि कल शाम से ही प्रधानमंत्री मोदी के फोन आने की अफवाह जो लोग फैला रहे हैं, ऐसी निराधार खबरों का मैं पूर्ण रूप से खंडन करता हूं। बिना तथ्यों के आधार पर खबरों को फैलाना दुर्भाग्यापूर्ण है। इसकी मैं घोर निंदा करता हूं।

राजस्थान में पर्यवेक्षकों की टीम को भेजा गया

आपको बता दें कि जिस राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की है वहां पर मुख्यमंत्री बनाने के लिए आलाकमान पिछले तीन दिनों से चिंन्तन मनन कर रही है। ऐसे में राजस्थान सीट का मामला इतना गर्म हो गया है कि अब भाजपा ने वहां विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की है। जो खुद वहां जाकर विधायकों के साथ एक मीटिंग लेंगे और तय करेंगे की कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री। आपको बता दें कि इस पर्यक्षक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को नियुक्त किया गया है। खबर ये भी है कि शनिवार को जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसके बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ सकता है।

 सीएम के लिए शक्ति प्रदर्शन भी चल रहा है

इसके पहले इस कुर्सी को पाने के लिए भापजा की वशुंधरा राजे ने 40 विधायकों के साथ मीटिंग कर शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इतना ही नहीं खबर तो ये भी चल रही थी कि वशुंधरा राजे के बेटे ने कुछ विधायकों को एक  रेजार्ट  में कैद करके रखा था। जब यह खबर सामने आई तो पुलिस के मदद से उन्हें वहां से निकाला गया। मगर दोस्तों वहीं सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर किसी नए चेहरे को उतार सकती है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में वशुंधरा राजे के अलावा, बाबा बालकनाथ, अश्विनी वैष्णव, किरोणी लाला मीणा, दिया कुमारी का नाम शामिल है।  अब देखना यही है कि आलाकमान राजस्थान की ये गद्दी किसे सौंपती है। आपको क्या लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

PUBLISHED BY-  ARUN CHAURASIYA

  • Share