जेपी नड्डा और बीजेपी आई़टी सेल को कर्नाटक पुलिस का नोटिस, एक हफ्ते में पेश होने को कहा

By UltaChashmaUC | May 8, 2024

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी पर एक बड़ी मुसीबत आ गई है। सोशल मीडिया पर नफरती पोस्ट करने के वजह से कर्नाटक पुलिस ने जेपी नड्डा को तलब किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के बीजेपी हैंडल पर समाज में बटवारे को लेकर भड़ाकाऊ पोस्ट किया गया थ। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी के जेपी नड्‌डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को समन भेजा है। दरअसल पोस्ट के संबंध में बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी और इसमें दोनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। इस FIR के बाद जांच अधिकारी ने उन्हें समन जारी किया करके पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है।

मुस्लिम आरक्षण पर एनिमेटेड वीडियो किया था पोस्ट
कर्नाटक राज्य बीजेपी की तरफ से 4 मई को एक पोस्ट की गई थी। इसमें मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर एक एनिमेटेड वीडियो डाला गया था। जिसमें इस बात का दावा किया गया था कि कांग्रेस आरक्षण और फंड आवंटन में पिछड़े वर्गों के जगह मुसलमानों का पक्ष लेती है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आरक्षण विवाद को लेकर पार्टी पर निशाना साधते दिख रहे थे। 17 सेकंड की क्लिप का शीर्षक था-सावधान.. सावधान.. सावधान..! कन्नड़ भाषा में की गई इस पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने 5 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि कर्नाटक बीजेपी दंगा भड़काना और दुश्मनी को बढ़ावा देना चाहती है। कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी कर्नाटक को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट हटाने के लिए कहा था, लेकिन आदेश के बावजूद इसे बीजेपी राज्य इकाई ने नहीं हटाया।

बेंगलुरु पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज
इस मामले पर कांग्रेस ने पोस्ट कर कहा कि देश के चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X को आदेश दिया है कि वह कर्नाटक बीजेपी की नफरती और घटिया पोस्ट को अपने प्लेटफ़ॉर्म से डिलीट करे। BJP कर्नाटक की तरफ से डाले गए इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विपक्षी पार्टियों ने शिकायत की थी। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका भारी विरोध भी किया था। देश के चुनाव आयोग का यह आदेश BJP की नफरती सोच पर करारा प्रहार है।
बता दें, बीजेपी की इस पोस्ट को लेकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत में दोनों नेताओं का नाम शामिल था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया था। फिलहाल इस मामले में जांच अधिकारी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को समन जारी किया है। इसमें दोनों नेताओं को एक हफ्ते के अन्दर पेश होने को कहा गया है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share