बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की 14वीं लिस्ट, देवरिया से संदेश यादव को बनाया उम्मीदवार

By UltaChashmaUC | May 9, 2024

यूपी में सातवे चरण के मतदान के लिए बसपा ने अपने प्रत्याशियों की 14वीं लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने इस लिस्ट में देवरिया और कुशीनगर से प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने देवरिया लोकसभा सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कुशीनगर से बसपा ने शुभनारायण को अपना उम्मीदवार बनाया है। मायावती के इस लिस्ट के बाद सपा नेताओं ने बसपा पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। सपा नेताओं का कहना है कि मायावती बीजेपी की बी टीम हैं, वो केवल सपा का खेल बिगाड़ने के लिए ये खेल कर रही हैं। ये आरोप इस लिए लग रहे हैं क्योंकि देवरिया सीट को सपा ने अपने साथी गठबंधन कांग्रेस के पाले में दे दिया था। जहां से कांग्रेस ने अखिलेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया से उतारा है। मगर बसपा ने यादव प्रत्याशी को उतार के सपा और कांग्रेस को खेल को बिगाड़ दिया है।

7 वें चरण में 1 जून को होगा मतदान
बता दें, यूपी की कुशीनगर और देवरिया सीट पर 7वें चरण में वोटिंग होनी है। सातवें चरण में देवरिया, कुशीनगर के अलावा पूर्वांचल की कुछ सीटों पर भी मतदान होना है। जिसमें, महराजगंज, गोरखपुर, घोसी, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर सहित कुल 13 लोकसभा सीट एक जून को मतदान होना है। बसपा ने कुछ दिन पहले ही 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए थे, जिसमें भदोही सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है। बसपा ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि भदोही से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान, बांसगांव सीट से डॉ. राम समुझ इलाहाबाद से रमेश सिंह पटेल, श्रावस्ती से मुइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान को टिकट दिया था। इसके साथ ही गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडे, संतकबीर नगर सीट से नदीम अशरफ, बाराबंकी से शिवकुमार दोहरे और आजमगढ़ से मशहद अहमद को प्रत्याशी बनाया था।

देवरिया का जातीय समीकरण
एक अनुमान के अनुसार देवरिया लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण 27%, अनुसूचित जाति 14%, अल्पसंख्यक 12%, यादव 8%, वैश्य 8%, सैंथवार 6%, कुर्मी 5%, क्षत्रिय 5%, कायस्थ 4%, राजभर 4%, निषाद 3% हैं। इसके अलावा कुम्हार, चौहान और अन्य मिलाकर करीब 4% मतदाता हैं। यानी आंकड़ों पर गौर करेंगे तो इस सीट पर आपको ब्राह्मण जाति सबसे अधिक देखने को मिलेगी।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share