TITLE: महुआ मोइत्रा को संसद से किया गया निष्कासित

By UltaChashmaUC | December 8, 2023

पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया है। जो एथिक्स कमेटी संसद में गाली गलौच करने वाले रमेश बिधुड़ी के मामले में चुप्पी साध कर बैठी थी उस एथिक्स कमेटी ने चुटकियों में महुआ मोइत्रा की सदस्यता छीन ली। उनको लोकसभा की 17वीं सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला सूना दिया है। आपको बता दें कि इससे लोकसभा में पेश की गई एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश और कानूनी जांच की मांग की गई थी। बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट को लोकसभा के पटल पर रखा गया और उस पर चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चर्चा के बाद सदन के सामने रखे प्रस्ताव पर सदस्यों से राय मांगी कि वो मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने के पक्ष में हैं या विरोध में? फिर महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म करने का फैसला ध्वनिमत से पारित हो गया। उन्हें आखिरी बार बोलने का मौका भी नहीं मिला

महुआ पर अडानी को लेकर सवाल पूछने का आरोप लगा था

दरअसल महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अडानी को लेकर सवाल पूछने का आरोप लगया गया था। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उनके खिलाफ लोकसभा स्पीकर से शिकायत कर जांच की मांग की। आपको याद होगा संसद के मॉनसून सत्र के दौरान भरी लोकसभा में रमेश बिधूड़ी ने सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी काफी देर तक दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक बयानबाजी और गाली गलौज करते रहे। उन्होंने इतनी शर्मनाक बात कही कि हम उसे बता भी नहीं सकते। विपक्ष के नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। कई नेताओं ने बिधूड़ी के वीडियो को शेयर कर प्रधानमंत्री पर ही सवाल उठाए। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के अंदर ही माफी मांगी थी और बिदुड़ी को सिर्फ कारण बताओ नोटिस देने को कहा गया था। संसद की मरियादा तोड़ने के बाद भी इमाम में भाजपा ने उन्हें राजस्थान चुनाव का प्रभारी बना दिया था और आज 5 G की स्पीड से मोइत्रा की सदस्यता छीन कर हाइपोक्रेसी की सारी सीमा पार कर दी है।

दानिश पर कोई कार्यवाही नहीं हुई

संसद से निकलने के बाद महुआ ने एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए। संसद परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखिए क्या होता है। वहीं उन्होंने रमेश बिदुड़ी पर भी सवाल उठाए हैं कि रमेश बिदुड़ी ने मुस्लिम संसद दानिश अली को अप्सब्द कहे, लेकिन उनपर कोई कार्यवाही नहीं की। उनका कहना है कि सरकार अल्पसंखकों से नफरत करती है, नारी शक्ति से भी नफरत करती है।

महिला की आवाज दबाने का काम करती है भाजपा

वहीं TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इसे बीजेपी की बदले की राजनीति बताया है, उनका कहना है कि भजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। ममता ने कहा कि यह अन्याय है और महुआ लड़ाई जीतेगी, जनता उन्हें न्याय देगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अगले चुनाव में हार जाएगी। हालांकि महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने को विपक्ष तानाशाही मान रहा है है, क्योंकि ये सरकार अपने गालीबाज़ सांसद से कोई सवाल नहीं पूछती लेकिन सवाल उठाने वाली महिला से इतना डरती है कि तमाम तिकड़म लगाकर उसकी आवाज़ दबाने की साज़िश करती है। आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट में लिख कर बताएं।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share