CM POLITICS: तीनों राज्यों में सीएम के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए

By UltaChashmaUC | December 9, 2023

तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे घमासान के बीच अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। देश का हर व्यक्ति जानना चाह रहा है कि आखिर इन राज्यों की सीएम की कुर्सी पर कौन बैठने वाला है। हालांकि, दिल्ली में चले मुलाकातों और बैठकों के बाद ये माना जा रहा है कि सोमवार को तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम सामने आ जाएगा।
सभी विधायकों को जयपुर में मीटिंग के लिए बुलाया  गया
आपको बता दें कि राजस्थान में भेजे गए पर्यवेक्षकों ने सभी नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को जयपुर मीटिंग के लिए  बुलाया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि जयपुर में पहले से ही 40 विधायक मौजूद हैं बाकि  बचे हुए  विधायक भी आज शाम तक राज्य की राजधानी में पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है।
सोमवार को बन सकते हैं मध्य प्रदेश में सीएम
सूत्रों से आई खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के लिए सोमवार शाम को भोपाल के भाजपा दफ्तर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये तीनों सोमवार को राजधानी भोपाल के बीजेपी दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे और विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। वहीं, इस बात की पूरी संभावना है कि सोमवार को मध्य  प्रदेश के सीएम फेस का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में भी भेजे गए पर्यवेक्षक
वहीं, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये तीनों लोग कल सुबह रायपुर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल 10 दिसंबर को होगी। अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायकों की बैठक लेंगे। उम्मीद है कि कल शाम तक छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाए।आपको बता दें कि 3 दिसंबर को इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जारी हुए थे। भाजपा ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया, जबकि मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share