RAJASTHAN CM: सीएम की रेस से वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ हुए बाहर

By UltaChashmaUC | December 9, 2023

राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाने के लिए जो दो बड़े नाम चल रहे थे, वसुंधरा राजे और बाबा बालक नाथ का वो अब इस रेस बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद इन दोनों ने दी है। पिछले एक हफ्ते से राजस्थान की सियासत में एक ही सवाल उछल रहा है कि आखिर कौन संभालेगा सीएम की गद्दी। राजस्थान विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी इसे लेकर लगातार प्लानिंग में जुटी है। दिल्ली से लेकर जयपुर तक पार्टी के दिग्गजों के साथ बैठक-मुलाकातें चल रही हैं। यही नहीं इस दौरान सीएम पद की रेस में कई नाम भी सामने आए और कई अफावाहें भी ऊड़ी। हालांकि, पिछले दो दिनों के दौरान हुए सियासी बदलाव के कारण ऐसा लग रहा जैसे मानो दोनों ही दिग्गज इस रेस से बाहर हो गए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि दोनों नेताओं के बदले मिजाज से नजर आ रहा। आप भी जानने को बेताब होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो दोनों नेताओं के सीएम रेस से बाहर होने की चर्चा शुरू हो गई, आइए आपको बताते हैं।

बाबा बालकनाथ ने ट्वीट कर कहा मैं सीएम नहीं बनना चाहता  

सबसे पहले आप ये ट्वीट देखिए जो तिजारा सीट से जीत हासिल कि हुए बाबा बालक नाथ ने की है।

[caption id="attachment_705" align="alignnone" width="631"] बाबा बालक नाथ ने किया ट्वीट[/caption]

बालकनाथ लिखते हैं -- पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद और विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।' दोस्तों, जब से यह ट्वीट सोशल मीडिया पर आई है तब से राजनीति गलियारों में बात होने लगी है कि बाबा बालकनाथ ने खुद को सीएम रेस से बाहर कर लिया है।

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे सीएम रेस से बाहर
अब वहीं एक दूसरी खबर पर नजर डालिए जो वसुंधरा राजे से जुड़ी है। दोस्तों  वसुंधरा राजे की दावेदारी इसलिए चर्चा में है क्योंकि उनके समर्थन में लगातार विधायकों का मेला नजर आया है। नतीजों के बाद से ही वसुंधरा के समर्थन में कई विधायकों ने उन्हें सीएम बनाने के लिए आवाज बुलंद की। यही नहीं उनके जयपुर आवास पर पिछले दिनों 50 से ज्यादा विधायकों ने पहुंचकर मुलाकात भी की थी। इसी के बाद चर्चा होने लगी कि वसुंधरा का ये शक्ति प्रदर्शन सीएम की कुर्सी के लिए दावेदारी को लेकर है। हालांकि, केंद्रीय आलाकमान ने इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखा और वसुंधरा को दिल्ली बुलाया। राजे दिल्ली पहुंचीं और गुरुवार रात में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जब वसुंधरा वहां से वापस लौटीं तो मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा। हां उनके चेहरे पर मुस्कुराहट, हंसी जरूर नजर आ रही थी। दोस्तों जबसे वह नड्डा से मुलाकात कर के लौटी हैं और उनके चेहरे की मुस्कुराहट से यहीं बयां हो रहा है कि वह इस रेस से बाहर हो गई हैं। वैसे भी कहा जाता है कि राजनीति में बॉडी लैंग्वेज का काफी महत्व होता है।
जिस तरह से वसुंधरा राजे की नड्डा के साथ गुरुवार रात को मुलाकात हुई उसमें मेन मुद्दा सीएम पोस्ट का ही था। लोग का तो यह भी कहना है कि उन्हें सीएम ना बनने के लिए मना लिया गया है। यानी अगर मुख्यमंत्री के पद पर कोई नया नाम सामने आ जाए तो उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी। जिस तरह से बीजेपी अध्यक्ष संग मुलाकात के बाद वसुंधरा वहां से बाहर आईं उससे चर्चा यही है कि वो भी सीएम रेस से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, ये फाइनल तभी होगा जब राजस्थानी सूबे में नए सीएम का नाम सामने आ जाएगा।
ये दिग्गज भी सीएम की रेस में
वहीं अगर बात करें की मुख्यमंत्री के रेस में और कौन लोग हैं तो उसमें दीया कुमार, राज्यवर्धन सिंह राठौर के अलावा सीपी जोशी, ओम माथुर, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव जैसे दिग्गजों का नाम शुमार है। फिलहाल इन दिग्गजों में से सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी ये देखना दिलचस्प होगा। या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे हर बार हर किसी को अपने फैसले से चौका देते हैं क्या एक बार फिर वह किसी नए चेहरे के साथ सभी को चौकाने वाले हैं। हालांकि, इस सियासी घमासान को टालने के लिए केंद्र सरकार ने दिग्गज नेता राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा है। अब देखना यही है कि किसको मिलती है ये मुक्यमंत्री की कुर्सी। खैर आपको क्या लगता है हेमं कमेंट करके जरूर बताइएगा।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share