TELANGANA CONGRESS: अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर भाजपा ने किया बवाल

By UltaChashmaUC | December 9, 2023

तेलंगाना में चुनाव खत्म होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। आपको तो पता ही होगा कि हाल ही में रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण किया। अब बारी थी वहां के विधायकों के शपथ ग्रहण करने की जिसके लिए संसद में स्पीकर का होना बहुत जरूरी है पर स्थाई स्पीकर ना होने के कारण रेवंत रेड्डी ने अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया। हालांकि, ओवैसी की नियुक्ति पर अब बीजेपी ने बवाल काट दिया है। दरअसल, बीजेपी के विधायक टी राजा का कहना है कि वह अकबरुद्दीन ओवैसी से शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। वहीं बीजेपी के अन्य विधायक भी टी राजा के समर्थन में आ गए हैं।
इसके बाद से तेलंगाना में राजनीति तेज हो गई है। ओवैसी की नियुक्ति पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हैं वो ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेंगे।

अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेंगे
टी राजा सिंह ने कहा, 'कांग्रेस सरकार ने उसके लिए आदेश निकाला है कि कल अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने सभी लोग शपथ समारोह में शामिल होंगे। ये राजा सिंह जब तक जिंदा है, एआईएमआईएम के सामने शपथ नहीं लेगा। अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा।'
आपको बता दें कि टी राजा सिंह ने 2018 में भी शपथ लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि तब के नियुक्त प्रोटेम स्पीकर भी ओवैसी की पार्टी से ही थे। इस बार फिर उसी पार्टी से स्पीकर होने के कारण टी राजा सिंह का कहना है कि पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था और हमने शपथ नहीं ली इसलिए मैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप वीआरएस के मार्ग पर चलना चाहते हैं।'

अल्पसंख्यकों को खुश करने  के लिए कांग्रेस ये काम कर रही है
टी राजा सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सरकारी जमीनों पर ओवैसी यों का कब्जा है। यह लोग तेलंगाना में रहकर हिंदुओं को मारने की बात करते हैं। क्या ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ लेंगे? रेवंत रेड्डी कहते थे कि बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी एक है। अब बताइए कि आपका एआईएमआईएम से क्या रिश्ता है। उन्होंने कहा, 'विधानसभा में कई वरिष्ठ विधायक हैं, उनको भी बना सकते थे लेकिन जानबूझकर अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए बहुत बड़ी गलती की। लेकिन हम नहीं छोड़ेंगे। कल किसी भी हालत में बीजेपी का विधायक शपथ नहीं लेगा। आगे जब कोई स्पीकर बनेगा तब शपथ लेंगे।'
आपको बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीआरएस को हराकर सत्ता हासिल की है। कांग्रेस ने 119 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीआरएस ने 39, बीजेपी ने 8 और एआईएमआईएम ने सात और सीपीआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।

PUBLISHED BY-ARUN CHAURASIYA

  • Share