BSP Suspends Danish Ali: बसपा ने सांसद दानिश अली को पार्टी से किया बेदखल

By UltaChashmaUC | December 9, 2023

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमरोहा से सांसद दानिश अली पर कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बेदखल कर दिया है। बीएसपी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा कि उन्हें कई बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी न करें, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर ऐसे कार्य किए है। आपको बता दें कि बसपा ने दानिश को पार्टी से निकालने के पीछे कांग्रेस के प्रति झुकाव उनके खिलाफ हुई कार्रवाई एक बड़ी वजह हो सकती है। हालांकि, बसपा ने दानिश अली को कई बार हिदायत दी, लेकिन वह कई मौकों पर कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए। बसपा ने रमेश बधूड़ी वाले मामले पर कहा भी था कि पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है, लेकिन कांग्रेस के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां कार्रवाई की वजह से बताई जा रही है।

[caption id="attachment_715" align="alignnone" width="874"]BSP Suspends Danish Ali BSP Suspends Danish Ali[/caption]

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
वहीं बसपा ने आगे अपने बयान में कहा कि "साल 2018 में दानिश अली कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप काम कर रहे थे। 2018 में कर्नाटक के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में दानिश अली देवगौड़ा की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय थे। उस समय कर्नाटक के चुनाव नतीजों के बाद एचडी देवगौड़ा के अनुरोध पर दानिश अली को अमरोहा से बीएसपी का उम्मीदवार बनाया गया। दानिश अली को टिकट दिए जाने से पहले एचडी देवगौड़ा ने यह आश्वासन दिया था कि वे बहुजन समाज पार्टी की सभी नीतियों का हमेशा पालन करेंगे और पार्टी के हित में काम करेंगे। इस आश्वासन को दानिश अली ने भी दोहराया था, जिसके बाद उन्हें बीएसपी की सदस्यता दी गई थी।
उन्हें अमरोहा से चुनाव लड़ाकर और जीत दिलाकर लोकसभा भेजा गया था, लेकिन वे अपने दिए गए आश्वासनों को भूल कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। इसलिए अब पार्टी के हित में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।"

भाजपा सांसद ने दानिश अली को आतंकवादी बताया था
आपको बता दें कि राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी, तब लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बहस जारी थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा सांसद दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। बहस के दौरान रोकने पर बिधूड़ी ने दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी तक कह दिया। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए सदन में खेद जताया।

PUBLISHED BY - ARUN CHAURASIYA

 

  • Share