पीड़ित डॉ पल्लव को दिवाली की बधाई देने पहुच गए कुमार विश्वास, डॉक्टर बोले – “केस वापस नहीं लिया जाएगा”

By UltaChashmaUC | November 14, 2023

 

कवी कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas )  दिवाली के दिन उसी डॉक्टर के घर मिलने पहुच गए जिनके साथ उनके सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट की थी । कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas )  जानते हैं कि मामला बढ़ रहा था। जनता की सिंपैथी डॉक्टर साहब को मिल रही थी । रोडरेज के बाद कुमार विश्वाश की सीआरपीएफ की सिक्योरिटी हटा दी गई । पुलिस ने भी कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas )  के हमले वाले बयान को खारिज कर दिया था । इसके बाद पीला कुरता पहन कर अपने कथावाचल वाले रूप में डॉक्टर के घर मिलने पहुच गए ।

 

डॉक्टर को दी दिवाली की बधाई 

इस डॉक्टर का नाम पल्लव बाजपेयी है । दीपावली पर जब कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas )  डॉक्टर पल्लव बाजपेयी के घर पहुचे तो उन्हें दिवाली की बधाई दी । उन्होंने डॉक्टर के घर पर ही उनके परिवार के साथ दीपावली मनाई । गिले शिकवे भुलाकर डॉक्टर को गले लगा लिया, अपनी और अपनी सिक्यूरिटी की गलती के लिए माफ़ी भी मांग दी। डॉ पल्लव ने उन्हें भगवान राम की मूर्ति गिफ्ट की । इस मुलाक़ात की मुलाकामत की तस्वीरे पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने पोस्ट की हैं । एक तस्मेंवीर  डॉ पल्लव और उनकी पत्नी कुमार विश्वास के साथ खड़े हैं। वही दूसरी तस्वीर में डॉ पल्लव उन्हें श्री राम की मूर्ति गिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं ।

इसके साथ लिखा है “कुमार ने आख़िर जीत लिया डा.पल्लव वाजपेयी और उनके परिवार का विश्वास।अपने नाम को किया सार्थक । भगवान राम की मूर्ति लेकर पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंचे कुमार विश्वास, मांगी माफी, साथ मनाई दीपावली”

केस वापस नहीं लिया जाएगा

इस पोस्ट कुमार विश्वास ने retweet भी किया है । उधर डॉ पल्लव का कहना है कि वो करीब एक घंटे तक उनके घर पर रुके थे। डॉक्टर का कहना है कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई। जहां तक केस वापस लेने या समझौते का सवाल है इस पर उनका कहना है कि उनकी तरफ से दर्ज कराए गए केस में कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas )  का कहीं नाम नहीं लिया गया है। ऐसे में केस वापस नहीं लिया जाएगा। पुलिस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है।

 

सीधे तौर पर आरोपी नहीं कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas )  रोडरेज मामले में सीधे तौर पर आरोपी नहीं थे. विवाद उनके सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच हुआ था. डॉक्टर ने शिकायत में कहा था कि कार को रोककर उनकी पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर इसके लिए कुमार विश्वास को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. लोगों का कहना था कि कुमार विश्वास गाड़ी में बैठे रहे. उनकी दखलअंदाजी से विवाद बिना मारपीट के भी सुलझ सकता था लेकिन मामला बढ़ते ही जिस तरह वो खुद चल कर उनके घर गाए और माफ़ी मांग ली इससे उन्होंने खुद को बड़े दिल वाला साबित कर दिया ।

 

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share