Rajasthan Election 2023 : चुनाव से पहले राहुल के साथ प्रचार में उतरे सचिन – गहलोत, राहुल बोले – “साथ हैं और रहेंगे “

By UltaChashmaUC | November 16, 2023

 

राहुल गाँधी राजस्थान कांग्रेस में मोहब्बत बिखेरने में सफल हो गाए । एअरपोर्ट पर राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi )  के साथ में अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) और सचिन पाइलेट ( Sachin Pilot ) साथ साथ दिखाई, दोनों के चहरों पर मुस्कान थी, किसी तरह का कोई तनाव, कोई गुस्सा कोई नाराज़गी उनके बीच नहीं दिखाई दे रही थे, चेहरों के भाव देख कर पता चल रहा है कि राहुल की मोहब्बत की दूकान का जादू चल गया है । अब राहुल ने ये कह भी दिया है कि हम सिर्फ साथ दिखाई ही नहीं दे रहे बल्कि साथ हैं । राजस्थान में कांग्रेस स्वीप करके चुनाव जीतने वाली है ।

 

राजस्थान में कांग्रेस की जीत तय ? 

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पदमपुर 25BB जा रहे है। राहुल गांधी कांग्रेस विधायक और श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नूर के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे और परिजनों से मिलेंगे। इस मौके पर गहलोत और पायलेट ( Sachin pilot) को साथ देख कर गोदी मीडिया के दावे धराशाही हो गए हैं । गोदी मीडिया ने खूब कोशिश की राजस्थान कांग्रेस में दरार को हाईलाईट की। ये दिखने की कि जब ये लोग खुद साथ नहीं हैं तो जनता को क्या साथ ला पाएँगे ? लेकिन राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) ने गोदी मीडिया के इन हवाई बुलबुलों की हवा निकाल कर रख दी ।

 

गहलोत - पायलेट साथ साथ 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में कांग्रेस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । ऐसे में राहुल का जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) और सचिन पायलट के साथ आना, मतलब राजस्थान कांग्रेस में दरार वाले दावों पर फुल स्टॉप लगना । चुनाव से पहले ही राहुल ने जनता के बीच ये मैसेज पहुचा दिया है कि दोनों नेताओं के बीच में सब कुछ ठीक है ।

  • राजस्थान कांग्रेस ने इस विडियो को शेयर करके लिखा है “हम साथ-साथ है । राजस्थान में कांग्रेस पार्टी स्वीप करके चुनाव जीतेगी "
  • कांग्रेस नेता सुप्रिया भारद्वाज ने लिखा “लोगों ने, सूत्रों ने बहुत कोशिश की “रिश्तों में दरार” वाला track चलता रहे, लेकिन @RahulGandhi- जो सबको जोड़, एक साथ लेकर चलने में expert है, राजस्थान में सबको एक करके ही माने ।
  • वही अपर्णा अगरवाल ने एक और विडियो शेयर की है इसमें भी दोनों नेता साथ में खड़े होकर बात कर रहे हैं हस रहे हैं, मतलब अच्छे मूड में दिखाई दे रहे हैं, इस विडियो के साथ लिखा है. ये वीडियो और फोटो बहुत लोगो की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ाने वाले हैं ।
  • वही कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत गोदी मीडिया पर सवाल उठाते उठे कह रहे हैं ये वीडियो भी देख लो गोदी मीडिया वालों और बोलो अशोक गहलोत, सचिन पायलट  ज़िंदाबाद।

कांग्रेस से नाराज है गुर्जर समाज ? 

गोदी मीडिया ने अपनी खबरों में ये दिखने की कोशिश की थी कि प्रदेश का गुर्जर समाज कांग्रेस से दूर हो रहा है । गुर्जर समाज के लोग सचिन पायलट को साइडलाइन करने के कारण कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे थे लेकिन बाद में सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के साथ सचिन पायलट एक पोस्टर पर भी साथ नजर आए थे और अब साथ में ट्रेवल करते भी दिख रहे हैं । राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) ने सबको साथ लाकर खड़ा कर दिया है । कांग्रेस की एकता का संदेश जनता को मिल गया है ऐसे में अब देखना होगा कि राजस्थान की जनता भी राहुल का साथ देगी या नहीं ।

 

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share