AIIMS के 5 डॉक्टरों ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल का किया मेडिकल चेकअप,  कहा रोजाना जरूरी 2 यूनिट इंसुलिन

By UltaChashmaUC | April 27, 2024

अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों से प्रशासन पर सवाल उठा रही थी। आप नेता दावा कर रहे थे कि केजरीवाल को जेल में इंसुलिन देने से रोका जा रहा है। वहीं ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि वो मेडिकल बेल के आधार पर जेल से बाहर आने के लिए अपना शुगर लेवल बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वह जानबूझकर आम, आलू पुरी, मिठाई खा रहे हैं, जिनमें हाई कोलेस्ट्रॉल होता है आम और मिठाई खा रहे हैं। बता दें केजरीवाल को शुगर की बीमारी है। जिसके लिए वो रोजाना इंसुलिन लेते हैं। हालांकि, ईडी के इस दावे पर अरविंद केजरीवाल ने खुद खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि मैंने आज सुबह अखबार में पढ़ा है, मुझे लेकर जो भी दावे किए जा रहे हैं, वो सब झूठे हैं। जेल के अंदर मेरा शुगर लेवल 320 से भी ऊपर जा रहा है। लेकिन मुझे इंसुलिन नहीं दी जा रही है।

AIIMS के 5 डॉक्टरों ने की स्वास्थ्य की जांच
आम आदमी पार्टी की दलीलों के बाद दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम बनाई गई। इस टीम में एम्स के 5 बड़े डॉक्टर थे जिन्होंने तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो यूनिट इंसुलिन लेते रहने की सलाह दी है। आज तक के एक सूत्र के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी निर्धारित दवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें कहा गया कि वो पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें वहीं दवा खाते रहनी है जो वो पहले से खाते आ रहे हैं।

केजरीवाल के 320 शुगर लेवल के बाद कोर्ट ने दिया आदेश
केजरीवाल को जेल के अंदर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एम्स के पांच डॉक्टर की टीम के अलावा तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर भी हेल्थ चेकअप में शामिल थे। खबरों के मुताबिक केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच एक हफ्ते बाद दोबारा की जाएगी। बता दें, अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंचने के बाद जब उन्होंने जेल से लेटर लिख कर अपील की तब तिहाड़ जेल में इंसुलिन की पहली खुराक दी गई थी। वहीं केजरीवाल को लेकर पिछले हफ्ते, दिल्ली के अदालत में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति दी थी, लेकिन साथ में कहा था कि अरविंद केजरीवाल के डॉक्टर द्वारा दिए गए डाइट चार्ट का सख्ती से पालन करना होगा।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share