Madhya Pradesh Election 2023: कैलाश विजयवर्गी का एक और विवादित बयान वायरल, अब शराब पीने का ढंग सिखाया

By UltaChashmaUC | November 11, 2023

 

महिलाओं के कपड़ों पर, लड़कियों के बॉयफ्रेंड पर ज्ञान देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय  ( Kailesh Vijayvargi )  ने शराब पर भी ज्ञान दे दिया है। आज कल का नाईट कल्चर कितना खाराब है, कैसा नाईट कल्चर होना चाहिए । शराब कब कहा कैसे पीनी चाहिए ये सब आप कैलाश विजयवर्गी से सिखा दिया है ।

 

कैलाश विजयवर्गी का बयान 

असल में कैलाश विजयवर्गी ( Kailesh Vijayvargi )  मीडिया से सराफा चौपाटी पर बातचीत कर रहे थे । इस दौरान का उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमे विजयवर्गी कह रहे हैं कि "नशे के जो शौकीन लोग हैं, मैं उनसे कहता हूं घर में पीयो. कमरे के अंदर पीयो. चौराहे पर मत झूमो. ये इंदौर की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई बात है." इसके अलावा उन्होंने नाइट कल्चर का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं नाइट कल्चर नहीं था, लेकिन हमारे यहां नाइट कल्चर (सराफा वाला ) था. मैं 67 साल का हूं और बचपन से देख रहा हूं सराफा के नाइट कल्चर में लोग परिवार सहित आते हैं और जमकर खाते हैं.”

कांग्रेस ने जताई आपत्ति 

उनके इस बयान पर अब बवाल खड़ा हो गया है, कई लोगों ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने उनके बयान पर कहा कि कैलाश विजयवर्गीय बड़े नेता हैं और उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. किसी भी तरह का नशा खराब होता है। चाहे वह बाहर किया जाए या घर पर। विजयवर्गीय ( Kailesh Vijayvargi )  इस तरह के बयानों से लोगों को नशा करने के लिए प्रेरित कर रहे है। अगर वह इस तरह का बयान दे रहे हैं तो वह स्पष्ट करें कि वह क्या कहना चाहते हैं कि लोग घर पर बैठकर शराब पिएं.

वही पत्रकार पियूष बबेले कह रहे हैं “अब तो भाजपा वाले शराब पीने का ढंग भी सिखाने लगे।"

 

 

कैलाश विजयवर्गीय ( Kailesh Vijayvargi )  ने अभी कुछ दिन पहले ही इंदौर को नशा मुक्त करने के लिए एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया था, हजारों की संख्या में युवा उनके साथ पदयात्रा में शामिल हुए थे । तब विजयवर्गीय ने युवाओं को ये संकल्प दिलाया था कि जिस प्रकार हम स्वच्छता में नम्बर वन आए हैं, उसी प्रकार हमें नशामुक्ति और स्वास्थ्य में भी नम्बर वन आना है। वो ज्ञान दे रहे थे कि नशा युवाओं का कॅरियर, परिवार और उनका जीवन सब कुछ बर्बाद कर देता है। इसलिए आप सभी नशे से दूर रहें। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि जब विजयवर्गीय ( Kailesh Vijayvargi )  ने नशे से दूर रहने और इंदौर-1 से नशा बेचने वालों को बाहर करने की बात की वहीं अब घर पर बैठकर पीने की सलाह दे रहे हैं तो आखिर वो कहना क्या चाहते हैं.? कही वो ये तो नहीं कह रहे कि युवा घर में बैठ कुछ भी करे ,बस बहार से उनका शहर चमकता रहे ताकि उनकी राजनीतिक इमेज पर कोई ऊँगली ना उठा पाए ? क्युकी 17 तरीक को एमपी में वोटिंग है और उनका ये अतुलनीय ज्ञान भारी न पड़ जाए ।

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share