क्या गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है? कैलिफोर्निया पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

By UltaChashmaUC | May 2, 2024

सिद्धू मूसेवाला मर्डर के पीछा का मास्टर माइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर कल ये खबर थी कि अमेरिका में उसकी गोली लगने से मौत हो गई है। मगर अब गैंगस्टर को लेकर बड़ी खबर ये आ रही है कि वो जिंदा है। गोल्डी बराड़ की मौत के दावे पर अमेरिका के पुलिस ने कहा की ये सब झूठ बात है। कैलिफोर्निया पुलिस ने कहा कि बुधवार को अमेरिका के फ्रेसनो इलाके में गोलीबारी की घटना जरूर हुई और उसमें दो लोग घायल भी हुए थे, जिनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि, वो शख्स गोल्डी बराड़ नहीं था।

गोल्डी बराड़ की जगह जेवियर गलाडनी की हत्या
अमेरिकी रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस शख्स की गोलीबारी के कारण मौत हुई है उसकी पहचान हो गई है। उस व्यक्ति का नाम जेवियर गलाडनी है जिसकी उम्र 37 साल है। हालांकि, बुधवार के दिन चली खबरों में दावा किया जा रहा था कि अमेरिका में गोलियां मारकर गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई है। जिसका खंडन करते हुए कैलिफोर्निया के पुलिस ने कह, " हम पुष्टि कर सकते हैं कि मृतक गोल्डी बराड़ नहीं था। हम नहीं जानते कि ये अफवाह कहां से शुरू हुई कि वो गोल्डी बराड़ है लेकिन ये हमारी ओर से नहीं थी। अंतरराष्ट्रीय समाचार आउटलेट्स ने हमारी एजेंसी के साथ चेक करने से पहले इसे पब्लिश करना शुरू कर दिया"।

फ्रेस्नो पुलिस ने मौत को अफवाह बताया
गोल्डी बराड़ की मौत की खबर को लेकर फ्रेस्नो पुलिस डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही सूचना के परिणामस्वरूप हमें दुनिया भर से सवाल मिले हैं। हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की, लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई। लेकिन यह सच नहीं है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share