पहले कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज, अब 1700 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया, जानें पूरा मामला

By UltaChashmaUC | March 29, 2024

विपक्ष बीजेपी पर आरोप लगा रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की कोई भी पार्टी नजर नहीं आएगी। अकेले एक मात्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी चुनाव लड़ेगी और फिर उसके बाद मोदी जो पिछले कई महीने से 400 पार 400 पार का नारा लगा रहे हैं वो 400 क्या देश की सभी सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं। विपक्ष तो ये भी कह रहा है कि ये चमत्कार इसलिए भी हो सकता है क्योंकि, पहले कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रीज कर दिया जाता है और अब इनकम टैक्स की तरफ से उन्हें एक नोटिस भेजा जाता है जिसमें 1700 करोड़ की मांग की जाती है।
1,700 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस
देश की एजेंसियां केवल कांग्रेस के पीछे नहीं है ये, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, तमाम विपक्ष पार्टियों के पीछे पड़े हुए हैं। पर एक बात नहीं समझ में आ रही है कि आखिर चुनाव से ठीक पहले ही इन लोगों के पास विपक्षी नेताओं के खिलाफ सबूत कैसे मिल जाते हैं, और सभी गुनाह केवल विपक्षी नेता ही करते हैं क्या? खैर इसका जवाब तो हमारे पास नहीं है, पर अब असल मुद्दे पर आते हैं। अब हुआ यूं कि इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1,700 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस भेजा है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। वहीं, कांग्रेस को यह नोटिस दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा टैक्स नोटिस को चुनौती देने वाली पार्टी की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक ताजा नोटिस एसेसमेंट इयर 2017-18 से 2020-21 के लिए है, इसमें जुर्माना और ब्याज दोनों शामिल है।
सुप्रीम कोर्ट जा सकती है कांग्रेस
इनकम टैक्स अधिकारियों की तरफ से 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने और फंड को फ्रीज करने के बाद कांग्रेस पहले से ही पैसे की किल्लत से जूझ रही है। जिसको लेकर कांग्रेस हाई कोर्ट पहुंची पर कोर्ट से इन्हें कोई भी राहत नहीं मिली। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर पार्टी सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। वहीं कांग्रेस, बीजेपी पर लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से दबाने और उसके खिलाफ इनकम टैक्स अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है।
200 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई थी
साथ ही आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग को फरवरी में कांग्रेस के टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी मिली थी। जिसके बाद विभाग ने 200 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई थी। आईटीएटी ने पार्टी को बकाया भुगतान करने को कहा था और उनके खाते फ्रीज कर दिए थे। जिसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि टैक्स ट्रिब्यूनल का उसके फंड को रोकने का आदेश "लोकतंत्र पर हमला" है,  क्योंकि यह आदेश लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिया गया है।  और इसी को लेकर वो गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे पर कांग्रेस की चुनौती देने वाली याचिकाओं को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। पर वैसे आपको क्या लगता है आखिर इन सबके के पीछे क्या साजिश हो सकती है, क्या देश से विपक्ष को खत्म करना एक मात्र इनका उद्देश्य है?? आप अपना जवाब हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताइएगा।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share