कन्नौज से अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को बनाया उम्मीदवार

By UltaChashmaUC | April 22, 2024

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। ये लिस्ट राजनीतिक एंगल से खास मानी जा रही है। क्योंकि इस लिस्ट में एक ऐसे सीट का जिक्र है, जिसको लेकर आज से पहले तक, जब तक यहां से उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं हुई थी तब तक अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की बात हो रही थी। मगर अब इस कयास पर पूर्ण विराम लग गया है।

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ लालू यादव के दामाद

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज और बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ अपने ही परिवार के एक सदस्य को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं बलिया से सनातन पांडे को टिकट दिया है। इन दोनों में से सबसे अधिक चर्चा तेज प्रताप यादव की है। आपको बता दें, अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं और इस ऐलान के बाद अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने पर विराम लग गया है। मगर अखिलेश ने यादव जाति के ट्रंप कार्ड को ही इस सीट पर खेला है। हालांकि, इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने यादव परिवार से कई उम्मीदवारों को उतारा है। अखिलेश ने मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, बदायूं से आदित्य यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव और अब कन्नौज से तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतार है।

तेज प्रताप यादव मैनपुरी से रह चुके हैं सांसद

वहीं अगर तेज प्रताप यादव की बात करें तो वह मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। जब नेताजी मुलायम सिंह यादव ने 2014 के चुनावों में दो सीटों आजमगढ़ और मैनपुरी से चुनाव लड़ा था और दोनों सीट से जीत गए थे। उसके बाद उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी, जिस पर हुए उपचुनाव में सपा ने तेज प्रताप को मैदान में उतार दिया था और वो पहली बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे थे। हालांकि 2019 के चुनाव में तेज प्रताप को टिकट नहीं दिया गया और मैनपुरी से नेताजी ने चुनाव  लड़ा था। जब मुलायम सिंह का निधन हो गया, उसके बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत हासिल की थी।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share