प्रधानमंत्री मे मोदी ने मुसलमानों को कहा घुसपैठिया और अर्बन नक्सल, जाने मनमोहन सिंह के भाषण का असली सच

By UltaChashmaUC | April 22, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस  सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के एक बयान का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह के जिस बयान की  बात कर रहे हैं वो पहले भी कई बार चर्चा में आ चुका है। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साल 2006 में राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की बैठक में ये भाषण दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था, "मेरा मानना है कि हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं- कृषि, सिंचाई-जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश और सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए आवश्यक सार्वजनिक निवेश की ज़रूरतें। साथ ही अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों के उत्थान के लिए कार्यक्रम, अल्पसंख्यक और महिलाएं और बच्चों के लिए कार्यक्रम।"

मनमोहन सिंह के भाषण में अधिकार या हक शब्द का इस्तेमाल नहीं

मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में ये भी कहा था कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। हमें नई योजनाएं लाकर ये सुनिश्चित करना होगा कि अल्पसंख्यकों का और खासकर मुसलमानों का भी उत्थान हो सके, विकास का फायदा मिल सके। इन सभी का संसाधनों पर पहला दावा होना चाहिए। केंद्र के पास बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं और ओवर-ऑल संसाधनों की उपलब्धता में सबकी ज़रूरतों का समावेश करना होगा।
ऐसे में अगर आप मनमोहन सिंह के बयान पर ध्यान देंगे तो उन्होंने अधिकार या हक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने अंग्रेजी में 'क्लेम' शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि, पहले भी इस बयान की सच्चाई सामने आ चुकी है। कई बार बयान को गलत तरह से पेश करके भाजपा ने इसे भुनाने की कोशिश की है। लेकिन आज खुद प्रधानमंत्री मोदी चुनाव से ठीक पहले इस भाषण का इस्तेमाल कर रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि पीएम मोदी मुसलमानों को ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला, घुसपैठिया और अर्बन नक्सल बता रहे हैं। ये सारे शब्द प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के भाषण के दौरान कहा।

राहुल गांधी ने मोदी पर बोला हमला

मोदी के बयान के बाद विपक्षी कांग्रेस नेता  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण की कड़ी आलोचना कर कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नफरत के बीज बो रहे हैं। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नहीं!" साथ ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को चुनौती है कि हमारे घोषणा पत्र में कहीं भी हिंदू मुसलमान लिखा हो तो दिखा दें। इस तरह का हल्कापन आपकी मानसिकता में, आपके राजनैतिक संस्कारों में है। हमने तो युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, माध्यम वर्ग, श्रमिकों को न्याय की बात कही है। आपको इस से भी आपत्ति है?

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share