क्यों कटा जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट? क्या BJP से कोई कनेक्शन?

By UltaChashmaUC | May 6, 2024

जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट बसपा ने काट दिया है। टिकट कटने के एक रात पहले तक धनंजय सिंह अपनी पत्नी श्रीकला सिंह के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे मगर सुबह होते-होते उनका टिकट कट गया। बसपा ने श्रीकला सिंह की जगह जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट दिया है। इस बड़े राजनीतिक परिवर्तन के बाद यूपी की सियासत और गर्म हो गई है। इस बड़े उलटफेर के बाद लोगों के जहन में सवाल उठ रहा है कि आखिर धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटने के पीछे क्या कारण है। आपको बता दें कि धनंजय सिंह के रिहाई के बाद उनकी पत्नी के टिकट कटने का तार दिल्ली से यूपी की राजनीति तक जुड़ा हुआ है। इसको इस एंगल से जोड़ कर देखा जा रहा है कि श्रीकला सिंह का टिकट कटने से पहले यूपी के दिग्गज नेता राजा भैया ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

रात 1 बजे मायावती ने की मुलाकात
जौनपुर से बसपा के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि टिकट मिलने के बारे में मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। ये पार्टी के आलाकमान का फैसला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि मुझे आज लखनऊ से मुंबई जाना था। रात करीब 1 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती का फोन आया। उन्होंने कहा कल सुबह आपको नामांकन करना है। कागजात तैयार कर लीजिए। हमने कहा ठीक है। कॉर्डिनेटर लखनऊ से सिंबल लेकर चल दिए हैं। दो-तीन घंटे में वह आ जाएंगे। दोपहर में नामांकन करूंगा। वहीं श्रीकला सिंह के टेकट काटने की पीछे बीजेपी के दबाव का कारण भी देखा जा रहा है। जिसके लेकर बसपा के सूत्रों का कहना है कि बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट नहीं काटा है। बल्कि वो खुद टिकट को लौटाना चाह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ये भी पता चला कि धनंजय सिंह नहीं चाह रहे थे कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ें। हालांकि, इसके बारे में अभी  धनंजय सिंह और उनकी पत्नी की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है।

अमित शाह और राजा भैया की मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह और राजा भैया की बेंगलुरु में हुई मुलाकात भी श्रीकला सिंह के टिकट में हुए खेल के पीछे का कारण माना जा रहा है। धनंजय सिंह और राजा भैया दोनों ही यूपी की सियासत के दो बड़े दिग्गज हैं और इन दोनों के बीच की दोस्ती भी बेहद पुरानी है। वहीं दोनों एक राजपूत समाज से आते हैं और बीजेपी से इन दिनों राजपूत समाज बेहद नाराज चल रहा है। देश के अलग-अलग जगहों पर बीजेपी को लेकर ये समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में राजपूत बिरादरी की नाराजगी को दूर करने की कवायद के साथ यूपी में मिशन-80 की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भी राजा भैया की मदद ली जाती दिख रही है। जिसको लेकर ये कहा जा रहा है कि धनंजय सिंह को अपने पाले में लाने के लिए और राजपूत समाज को खुश करने के लिए बीजेपी ने ये बड़ा दांव चला है। वहीं रात होते-होते श्याम सिंह यादव के पास मायावती का फोन जाना और उनसे चुनाव लड़ने की बात के पीछे की एक वजह इस मुलाकात के तौर पर देखा जा रहा है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share