रिटायर हो जाएंगे यूपी पुलिस मे 50 वर्ष से ऊपर के सभी पॉलिसकर्मी, योगी सरकार का नया फैसला।

By UltaChashmaUC | October 28, 2023

 

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पुलिस को लेकर अबतक का सबसे बड़ा फैसला ले लिया है। इस खबर को सुनने के बाद अगर आपका कोई पुलिस मे है तैनात तो बढ़ जाएगी आपकी चिंता। योगी सरकार ने 50 वर्ष से ऊपर के पॉलिकर्मियों को जबरन रिटायर करने का मन बना लिया है। इसके लिए स्क्रीनिंग का काम भी शुरू हो गया है।

भष्ट पोलिस कर्मियो पर गिरी गाज

खबरों के मुताबिक रिटायरमेंट की गाज उन पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी जो भ्रष्ट और दागी हैं, ऐसे पुलिस कर्मियों को पहले रिटायर किया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने पुलिस विभाग में नकारा अधिकारी और कर्मियों को भी नौकरी से बाहर करने का फैसला किया है. एडीजी स्थापना ने इसी को लेकर ऐसे पुलिसकर्मियों का ट्रैक रिकार्ड मांग लिया है जिनपर फैसला लिया जा सकता है। पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग उनके काम करने के ढंग, भ्रष्टाचार, लचर रवैये समेत कई मापदंडों पर होगी। 30 नवंबर तक अफसर 50 वर्ष के ऊपर पहुच चुके पुलिस कर्मियों के ट्रैक रिकार्ड परखने के बाद फैसला लेंगे।

पोलिस कर्मियो को दी जबरन रिटायरमेंट

गौतलब है की उत्तरप्रदेश मे योगी सरकार बनने के बाद से कई पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर किया जा चुका है वहीं अब यह कार्यवाही इस आदेश के बाद और बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगी। एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से सभी आईजी रेंज, एडीजी जोन, सभी पुलिस कमिश्नरों के साथ-साथ पुलिस के सभी विभाग को यह आदेश भेज दिया गया है.

कानूनी व्यवस्था बेहतर करने की पहल

बता दें की इस फैसले को एक तरफ यूपी मे बेहतर पॉलिसींग की नजर के लिए उठाए कदम की तरह देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस फैसले से कई पॉलिसकर्मियों के परिवार परेशान हो सकते है।

Published by- Shikha Pandey

योगी सरकार ने लिया कड़ा फैसला, जबरन रिटायरमेंट देने का ऐलान।

  • Share