एमपी के मिर्ची बाबा को अखिलेश का साथ, 5 क्विंटल मिर्ची का हवन करने का किया था ऐलान।

By UltaChashmaUC | October 28, 2023

 

5 क्विंटल मिर्ची का हवन करने वाले बाबा अब सपा के खेमे मे एंट्री ले चुके है इस बात पर ठप्पा खुद अखिलेश यादव ने तस्वीरे पोस्ट करके लगा दिया है और मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान मे पूरी रणनीति फिट करने को तैयार है अखिलेश यादव की सपाई सेना, अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मिर्ची बाबा का नया साथ पाकर कांग्रेस औऱ भाजपा के खिलाफ जीत का मोर्चा खोल चुके है।

मिर्ची बाबा के साथ अखिलेश कि तस्वीरे

मिर्ची बाबा के नाम से फेमस राकेश दुबे के साथ कुछ ही दिनो पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने फोटो पोस्ट की जिसके बाद राजनिति मे ये लहर दौड़ गयी कि अखिलेश यादव शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ अब मिर्ची बाबा का साथ लेंगे और उसी सीट पर बाबा को टिकट मिलेगा जहां से खुद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चुनावी जंग लड़ी है,

क्या है बैक स्टोरी, मिर्ची बाबा की

इससे पहले मिर्ची वाले बाबा का नाम बेहद चर्चा मे आया था जब वो 5 क्विंटल मिर्ची हवन कर रहे थे, वो भी दिग्विजय सिंह की जीत के लिये। मिर्ची बाबा का राजनिति तक पहूंचने का सफर बिल्कुल आसान नही रहा है, राकेश दुबे उर्फ मिर्ची बाबा ने सबसे पहले एक ऑयल मिल मे काम करना शुरू किया, लेकिन बाबा को वहा कुछ रास नही आया तो छोड़छाड़ कर अपने गांव आ गये और खेती मे बिज़नेस करने का ठाना लेकिन वो काम भी ठप्प हुया जिससे थक हार कर बाबा मध्यप्रदेश छोड़कर गुजरात चले जाते है ,वहां पर किसी प्राईवेट मिल मे काम शुरू कर दिया, यहां आकर इनकी किस्मत का सितारा चमक गया और वो किसी साधु सन्यासी की संगत मे रहने लगते है खुद भी सन्यास ग्रहण कर लेते है लेकिन बाबा को मिर्ची बाबा कैसे कहा गया ये जानना काफी रोचक है. असल मे बाबाजी लोगो को मिर्ची की धूनी यानि की मिर्ची के धुये से लोगो का ईलाज करते थे, जिसकी वजह से बाबा को लोगो ने मिर्ची बाबा नाम दे दिया।

शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मिर्ची बाबा को मोर्चा देंगे अखिलेश

अपनी इस अलग तरह की टेक्निक से बाबा फेमस होने लगे औऱ भागवत वगरह भी कहने लगे, लोगो ने इन्हे जानना शुरू किया, इसी पुजा पाठ का काम करते करते इनकी जान पहचान कांग्रेस के नेताओ से हुयी औऱ यही नही एमपी के पुर्व सीएम और बड़ा कद रखने वाले नेता दिग्विजय सिंह से भी इनका संपर्क हुआ जिसके बाद बाबा पर नेताजी की महिमा हुयी और बंगला वैगरह भी मिल गया। अब बाबाजी काफी अच्छे संपर्को के साथ राजनिती मे भी काफी एक्टिव हो गये जिसके बाद एमपी मे चुनाव के वक्त मिर्ची बाबा ने ये एलान कर दिया कि कांग्रेस की जीत के लिये वो 5 क्विंटल मिर्ची का हवन करेंगे लेकिन कांग्रेस को एमपी मे हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से कांग्रेसी नेताओ ने मिर्ची बाबा से दुरी बना ली। लेकिन अब बाबा का नाम एक बार सुर्खियो मे आया है और वजह सिर्फ अखिलेश (Akhilesh Yadav) का फोटो पोस्ट करना ही नही है, बल्कि अखिलेश ने बाबा को किसी स्पेशल सीट से एमपी चुनाव मे लड़ने को लेकर बधाई भी दी है जिसके बाद लोगो के बीच ये खबर फैल रही कि क्या अखिलेश कांग्रेस के खिलाफ एमपी मे कोई नया प्लान लेकर रेडी है? मिर्ची बाबा को ऐसी कोनसी सीट पर अखिलश चुनाव मे उतारेंगे?  कोई कह रहा है कि शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan)के खिलाफ मिर्ची बाबा का मिशन उतरेगा, तो कोई कह रहा अखिलेश  कमलनाथ को निशाना बनायेंगे

Published By- Shikha Pandey

मिर्ची बाबा को साथ मे लाये अखिलेश यादव, अब सवाल है कि क्या एमपी मे सीट देंगे अखिलेश

  • Share