महुआ मोईत्रा ने कूबुल किया सच, कमेटी ने दी पेश होने की आखिरी तारीख।

By UltaChashmaUC | October 28, 2023

 

टीएमसी सासंद महुआ मोईत्रा (Mahua Moitra) जिनपर हाल फिलहाल मे कैश फॉर क्वौरी मामले मे सांसद भवन मे कार्यवाही का मामला चल रहा है उन्हे सासंद ने आखिरी तारीख दे दी गयी है। महुआ पर आरोप था कि उन्होने अपने सांसद भवन का लॉगईन पासवर्ड बिज़नेसमैन हीरीनंदानी कोको दिया सवालो को पूछने के लिये और ये आरोप उनपर किसी औऱ ने नही बल्की बीजेपी संसद निशिकांत दुबे ने लगाया था लेकिन अब महुआ का ऐसा बयान आया है जिससे सच सामने आ चुका है

महुआ पर लगा था आईडी पासवर्ड शेयर करने का आरोप  

महुआ मोईत्रा (Mahua Moitra) जिनपर ये आरोप लगा था कि इन्होने संसद की सदन मे सवाल पूछने के बदले मे पैसे लिये थे साथ ही ये भी ईल्जाम था कि संसद भवन का जो लागईन पासवर्ड था उसे भी अपने किसी दोस्त के साथ शेयर किया, इन्ही सब मसलो को लेकर बीजपी के सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ के खिलाफ सबुत भी पेश किये थे और ये सारे आरोप उन पर लगाये गये थे जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच हो इसके लिये एक कमेटी की मांग की जिसके बाद सासंद मे एथिक्स कमेटी का गठन हुआ और महुआ पर मामले की जांच शुरु हुयी लेकिन इन सब मामलो पर बवाल चल ही रही थी कि महुआ ने एक ऐसा बयान दिया जिसने उनपर लगे आरोपो को सही साबित कर दिया।

पासवर्ड शेयर करने की बात कबूली

महुआ ने हाल ही मे एक बयान मे कहा कि उन्होने अपना लोकसभा लॉगिन क्रेडेंशियल उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी(Darshan Hiranandani)  के साथ शेयर किया था लेकिन उसके पीछे एक वजह थी। महुआ ने बताया कि वो अकसर निर्वाचन के कामो को  लेकर व्यस्त रहती है तो बस सवालो को टाईप करने के लिये उन्होने अपने आईडी पासवर्ड शेयर किये लेकिन पूछे गये सवाल उन्ही के होते है वो खुद एक आखरी बार उन सवालो को पढ़ती है तभी वो सवाल पूछे जाते है।

रिश्ववत लेने का आरोप 

ईस के अलावा उनपर बिज़नेसमैन हीरानदांनी से रिश्वत लेने के भी आरोप है जिनको महुआ ने सिरे से खारिज कर दिया है हा ये जरूर कहा है कि वो उनके दोस्त है और उन्‍होंने हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से गिफ्ट में कुछ आइटम मिलने की बात भी मानी। महुआ ने बताया है कि उन्‍हें सिर्फ एक स्कार्फ, कुछ लिपस्टिक और आईशैडो सहित अन्य मेकअप का सामान हीरानंदानी से मिला था।

कमेटी ने दी आखिरी तारीख 

फिलहाल अभी तक महुआ मोईत्रा (Mahua Moitra) एथिक्स कमेटी मे पेश नही हुयी है और उन्होने अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर में 'पूर्व-निर्धारित कार्यक्रमों' के कारण अधिक समय देने का अनुरोध किया है। जिसपर कमेटी ने अब उनको 2 नवंबर को आखिरी तारीख का हवाला देकर पेश होने के लिये कहा है।

Published By- Shikha Pandey

महुआ पर कमेटी सख्त, कहा 2 नवबंर के बाद नही बढ़ेगी तारीख।

  • Share