Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे में 14 की मौत, 50 घायल, रेलवे ने बताई ‘मानवीय गलती’

By UltaChashmaUC | October 30, 2023

 

29 अक्टूबर की शाम को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी. हादसे में 14 लोगों की मौत, 50 लोग घायल हुए हैं। लोग कह रहे हैं बाते बुलेट ट्रेन की होती हैं और पैसेंजर ट्रेन तक चलती नहीं है ! हर दुसरे दिन ऐसे ही एक हादसे की खबर अखबार की headline बन जाती हैं ! उड़ीसा, बिहार के बाद अब आंध्रप्रदेश का ये हादसा ( Andhra Pradesh Train Accident ) । इस बार भी गरीब जनता ने अपनी जान गवा दी । एक और दिन, एक और ट्रेन एक्सीडेंट लेकिन रेल मंत्री ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा करके अपना पल्ला झाड लिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जाता दिया है..। लेकिन हादसे की न तो रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ली, न ही सरकार ने ।

 

क्या है हादसे की वजह ? 

पिछले लगभग एक दशक में भारत ने कई रेल दुर्घटनाएं देखी हैं, जिनके वजह से जानमाल का काफी नुकसान भी हुआ है। अब आंध्र प्रदेश  ( Andhra Pradesh Train Accident )  के इस हादसे को लेकर रेलवे ने बताया है कि विजयनगरम जिले के कांतकपल्ले में विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने शाम 7 बजे के करीब विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इसकी वजह से उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के पीछे की वजह मानवीय गलती को बताया गया है, लेकिन ये मानवीय गलती आखिर हुई कैसे ? सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि पलासा ट्रेन खड़ी थी और पीछे से रायगढ़ एक्सप्रेस ने इसमें टक्कर मार दी। navbharat times की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक उन्हे एक अधिकारी ने बताया कि विशाखापट्टनम-पलासा ट्रेन बहुत ही धीमी गति से चल रही थी इससी वजह से इस ट्रेन को पीछे से विशाखापट्टनम-रायगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन ने जोर की टक्कर मार दी। अब ट्रेन की स्पीड इतनी धीमी क्यों थी..? क्या ट्रेन में कोई खराबी थी या ट्रैक में कोई दिक्कत थी और पीछे से आने वाले ट्रेन को सही इंस्ट्रक्शन क्यों नहीं मिले ? ये अब तक क्लियर नहीं हो पाया है ।

 

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं ।

 

पूर्व रेल मंत्री ने उठाए सवाल 

हालाँकि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस हादसे पर सवाल भी उठाए हैं । उन्होंने लिखा है “आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है। निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया। ( Andhra Pradesh Train Accident )

 

हादसे का ज़िम्मेदार कौन ? 

एक दौर था जब इस तरह के हादसे हुआ करते थे और मंत्रियों के इस्तीफे हो जाया करते थे । इस तरह की लापरवाही रेल्वे की लापरवाही मानी जाती थी लेकिन आज वनडे भारत और तेजस जैसी हाईटेक ट्राइने बन गई है। इतनी सब तकनीकी तरक्की किसलिए है? क्या ये तरक्की के दावे सिर्फ अमीरों के लिए हैं ? क्यू की गरीब तो आज भी मानवीय गलतियों के कारण ऐसे ट्रेन हादसों की भेंट चड़ रहा है क्यों गरीबों को भेड़-बकरी की तरह इन घटिया ट्रेनों में धोया जाता है? क्यों इनके जान की कीमत नही है? अब तो सरकारी कारांचारियों की जगह प्राइवेट कर्मचारी भी लाएजा रहे हैं फिर भी दिन पर दिन ऐसी घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं पर मोदी सरकार और उनके मंत्री ना इस्तीफ़ा देते हैं ना कोई ज़िम्मेवारी लेते हैं ।

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share