Rahul Gandhi in Chhattisgarh : राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ काटे धान, लोग बोले – चुनाव में दिखेगा असर

By UltaChashmaUC | October 30, 2023

 

सर पे गमछा, हाथो में हसिया लेकर राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ धान काटने पहुच गए हैं । उनके साथ सीएम भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी दिखे । असल में राहुल गांधी दो दिन से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन सुबह-सुबह वो अपने साथियों के सतह नवा रायपुर के कटिया गांव पहुच गए । उनके यहाँ यहां के किसानों के साथ मिलकर धान की कटाई की जब किसानों ने अचानक राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) को देख कर एकदम हैरान हो गए ।  राहुल कही से भी नेता नहीं लग रहे थे । उनके सिर पर गमछा था और हाथ में हंसिया थी । राहुल किसानों से बड़ी ही साधारण भाषा में बातचीत कर रहे थे, फिर धान की कटाईभी की। राहुल गांधी ने धान काटते हुए ये 3 फोटो एक्स पर पोस्ट किया है। पहली तस्वीर में राहुल एक किसान से बात करते दिखाई दे रहे हैं।  दूसरी तस्वीर में गमछा बांध कर धुप में राहुल ( Rahul Gandhi )खुद धान काट रहे हैं । तीसरी तस्वीर में राहुल गांधी के साथ एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एक तरफ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे। सभी नेता और अन्नदाता साथ में खड़े होकर धान और हसिया पकड़ के मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

"किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल"

राहुल ने इन तस्वीरों को शेयर करके लिखा है “किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल! छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया:
1 धान पर MSP ₹2,640/क्विंटल
2  26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी
3 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ
4 बिजली का बिल आधा
5 5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष ....एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे।

वहीं कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंचे जननायक राहुल गांधी.किसानों संग कांग्रेस का रिश्ता बेहद पुराना और मजबूत रहा है, जो समय के साथ और गहरा होता जा रहा है. इसी परंपरा के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार हर मोड़ पर किसानों का साथ निभा रही है, उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत कर रही है.कांग्रेस का हाथ, किसानों के साथ."

 

राहुल ने पूरा किया धान का सिर्कल 

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने किसानों के साथ धान की फसल का एक पूरा प्रोसेस पूरा किया है । जुलाई में हरियाणा के किसानों के साथ मानसून में धान की बुआई कर रहे थे। अब ओक्टुबर में छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ धान की कटाई भी की है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल गाँधी इसी तरह जनता के बीच दिखाई दे रहे हैं । वो अभी तक दिल्ली और आसपास के इलाकों के इलाकों के कामगारों, किसानों से मिलते रहे हैं. लेकिन अब सीधे छत्तीसगढ़ में धान काटने पहुंच गए हैं। हरियाणा के किसान हो या महिला किसानो के साथ लंच करना हो । राहुल ( Rahul Gandhi ) ने खुद को जनप्रतिनिधि साबित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है....क्युकी जब प्रधानमंत्री पद का दावेदार खेतों में उतरता है तो जनता उससे और जादा जुड़ाव महसूस करने लगती है ।

 

धान का कटोरा है छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ में धान की उगाई के मामले में स्वर्ग मना जाता है, और वहां धान के उचित मूल्य को लेकर राजनीति कई बार बड़े बड़े मोड़ लेलेती है । अभी 7 और 17 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होने वाले हैं । उससे पहले एकदम सटीक टाइम पर राहुल ने धान कटाई कर के ये मसेज देने में कामियाब हो गए हैं की देश में अब धान कटाई शुरू होगी है ।  वो अपनी मोहब्बत उगने वाले हैं और नफरत को उकाड़ने वाले हैं । अब जनता उनके इस सन्देश को कितना समझेगी ये चुनाव के बाद क्लियर हो जाएगा ।

 

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share