दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन? LG ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

By UltaChashmaUC | April 9, 2024

केजरीवाल के जेल जाने के बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की मांग बीजेपी पहले दिन से कर रही है। जिसको लेकर आम आदमी  पार्टी बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगा रहें है कि वो दिल्ली के एलजी से मिलकर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की जोर दे रहे हैं। दरअसल पूरा मामला ये है कि दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक लेटर लिखकर दिल्ली सरकार की शिकायत की गई है। जिसको लेकर सूत्रों का कहना है कि, आम आदमी पार्टी नेताओं में राष्ट्रपति शासन को लेकर घबराहट और बढ़ गई है। वहीं, सोमवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी को डराने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की अफवाह फैला रही है। बीजेपी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही है।

"AAP मंत्री LG के साथ मीटिंग करने से इंकार कर रहे"
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दिल्ली के हालात के बारे में बताया है।  उन्होंने पत्र में कहा है कि दिल्ली के मंत्री उप-राज्यपाल के साथ मीटिंग में बैठने से इनकार कर दे रहे हैं। जिसके बाद से ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की मांग ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली के एलजी ने अपने पत्र में कहा है कि मंत्री प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की बजाय उनकी अनदेखी कर रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और उसके बाद के घटनाक्रम के मद्देनजर उपराज्यपाल ने जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यावरण, वन जैसे सभी विभागों से संबंधित दिल्ली सरकार के मेन मंत्रियों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया था। जिसको लेकर उन्होंने लेटर में लिखा कि 29 मार्च और 2 अप्रैल को दो बार मंत्रियों के साथ बैठक के लिए कहा, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मुद्दों को सुलझाने की बजाय सार्वजनिक रूप से कीचड़ उछालने में लिप्त हैं । वह उपराज्यपाल से मिलने से इनकार कर चुके हैं, जबकि बाकी के मंत्रियों में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, आतिशी ने भी असंवेदनशीलता दिखाई और नागरिकों को प्रभावित करने वाले दैनिक मुद्दों पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया।

LG ने पत्र में कहा दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति
एलजी ने गृह मंत्रालय से ये भी कहा कि दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। साथ ही वीके सक्सेना ये भी कह रहे हैं कि वह केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने की अनुमति नहीं देंगे। पर वहीं एलजी के इन बातों पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि एलजी को मंत्रियों की बैठक बुलाने का कोई अधिकार ही नहीं है। वहीं, ईडी ने जब से सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है तब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जतना पार्टी के बीच सियासी तकरार चरम पर है। बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर जोर दे रही है। वहीं, आप नेताओं का कहना है कि सीएम केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। उनका कहना है कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि गिरफ्तार होने पर सीएम इस्तीफा दे। वो भी तब जब उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिल पाया है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

Will President's rule be imposed in Delhi? LG wrote a letter to the Home Ministry

  • Share