IIT-बनारस में छात्रा के कपड़े उतरवाने के मामले में भड़की सियासत, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

By UltaChashmaUC | November 3, 2023

 

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ( Banaras Hindu University ) में IIT- BHU की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ का मामला अब गरमा गया है, देश के मा० प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र के ऐसे हालात देख कर अब काननों व्यस्था के खोखले दावों पर सवाल उठने लगे। इस मामले के बारे में जब कॉलेज के छात्रों को पता चला तो हजारों स्टूडेंट्स ने कैम्पस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया । स्टूडेंट्स की मांग है कि आरोपियों पर कार्यवाही के साथ ही BHU में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

 

पहले भी हुई है ऐसी घटना 

छात्रा से छेड़छाड़ की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2017 में भी एक छात्रा के साथ इसी तरह छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिससे पूरा देश हिल गया था. लेकिन बावजूद इसके अभी भी BHU कैंपस में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। अब एक बार फिर देर रात लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई , उसे निर्वस्त्र किया गया, उसकी तस्वीरे खीची गई । इस मामले पर विपक्ष भी मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है ।

 

विपक्ष ने साधा पीएम मोदी पर निशाना 

राष्ट्रीय लोक दल ने ट्वीट करके लिखा है “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे धरातल पर फेल!! हाथों में पोस्टर लेकर न्याय के लिए नारे लगाती ये भीड़ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों की है। इनकी तकलीफ ये है कि आए दिन कैंपस के भीतर लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है। भाजपा राज में हमारी बहनें कहीं सुरक्षित नहीं हैं। सरकार से आग्रह है कि बिना देर के सरकार स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे, जिससे ये पता चले कि आखिर यह छेड़खानी कौन करता है? अबतक BHU प्रशासन ने उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की?”

कांग्रेस का भी इसपर ट्वीट आया है ...” PM मोदी ( Narendra Modi )  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित IIT-BHU ( Banaras Hindu University )  में एक छात्रा के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है। पीड़ित छात्रा के मुताबिक- - वो कैंपस के अंदर थी, तभी बाइक से आए तीन युवकों ने उसे रोका - छात्रा का मुंह दबाया, फिर उसे कोने में लेकर चले गए - युवकों ने छात्रा को जबरन KISS किया, उसके कपड़े उतारे और वीडियो बनाया - छात्रा ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी और 15 मिनट तक बंधक बनाए रखा ये हाल देश के प्रतिष्ठित संस्थान का है। यूपी के CM योगी इसी कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटते हैं, जहां एक छात्रा के साथ यूनिवर्सिटी के अंदर बदसलूकी हो जाती है। शर्मनाक !”

इसके अलावा प्रियंका गाँधी भी गुस्से में दिखाई दे रही हैं ... प्रियंका कह रही हैं “बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।

वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav )  कह रहे हैं “बांदा में एक दलित के साथ बलात्कार व जघन्य हत्या की जो ख़बर आई है, वो दिल दहला देने वाली है। उप्र की महिलाएं डरी हुई हैं और अंदर-ही-अंदर आक्रोशित भी। साथ ही आईआईटी बीएचयू की महिला छात्रा के साथ अभद्रता के बाद निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की घटना उप्र की क़ानून-व्यवस्था के मुँह पर तमाचा है और ज़ीरो टॉलरेंस के भाजपाई महाझूठ का भंडाफोड़। भाजपा सरकार से उप्र की महिलाओं का विश्वास पूरी तरह उठ गया है। अब इस सरकार से कोई भी अपेक्षा बेमानी है।“

पीएम मोदी के छेत्र में रामराज्य का हाल 

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ( Narendra Modi )  हैं। यूपी में सिएम योगी का रामराज्य है । बनारस मोदी जी का संसदीय छेत्र है फिर भी हालात ऐसे कैसे ? अब लोग पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ( Narendra Modi )   कौन से मिशन शक्ति अभियान की बात करते हैं? क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ो और मिशन शक्ति सिर्फ दिखावा मात्र ही है ?

 

PUBLIESHED by - Farheen Ansari 

  • Share