टीवी टुडे नेटवर्क को बहुत बड़ा घटा, दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 64 प्रतिशत घटा

By UltaChashmaUC | November 3, 2023

 

खुद को देश का नंबर 1 चैनल बताने वाला आज तक , जिसमे देश के बड़े बड़े एंकर , बड़े बड़े रेपर्टर काम करते हैं । अंजना ओम कश्यप, सुधीर चौधरी, चित्रा त्रिपाठी,श्वेता सिंह , इन सभी का स्टारर मिला कर भी आज तक को नहीं बचा पाया । TV टुडे ग्रुप ( TV TODAY ) और आज तक को करोड़ों का नुक्सान हुआ है। TRP के मामले में भी 1 नंबर से गिर्गर सीधे 5 वे नंबर पर पहुच गया है । जिसकी वजह से चैनल बहुत बुरी हालत में हैं The Economic Times में लिखा है कि TV टुडे ग्रुप ( TV TODAY ) का सालाना नेट वर्थ 64%  घटकर 7.02 करोड़ रुपये हो गया । यानि धीरे धीरे देश की जनता गोदी मिडिया छोड़ यू ट्यूब की तरह जा रही है । जिसका असर इस रिपोर्ट में साफ़ दिखाई दे रहा है ।

 

एक साल में 12 करोड़ का घटा 

 

इस साल 64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जो कि पिछले साल के मुकाबले आधे से भी ज्यादा है। इस साल सिर्फ 7.2 करोड़ ही पहुंच पाया है। जबकि पिछले साल यही आकड़ा 17.72 करोड़ रुपये था। कंपनी लगातार घाटे में जा रही है। यानी की आसान भाषा में बात करे तो उसे तकरीबन 12 करोड़, रूपये का घाटा हुआ है पिछले साल के मुकाबले।

इतनी रह गई TV Today कुल आय 

 

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में टेलीविजन और बाकि मीडिया प्लेटफॉर्म्स, youtube, वेबसाइट, या मगज़ीन वागिरा से कंपनी का राजस्व 211.68 करोड़ रुपये और रेडियो प्रसारण से 2.18 करोड़ रुपये था। अब टीवी टुडे नेटवर्क का कुल खर्च 8.47 प्रतिशत बढ़कर 213.18 करोड़ रुपये हो गया । सितंबर तिमाही में टीवी टुडे ( TV TODAY )  नेटवर्क की कुल आय साल भर पहले की तुलना में मामूली घटकर 223.13 करोड़ रुपये रह गई।

 

गोदी मीडिया आधे टाइम मोदी जी का चहेरा दिखाती है और आधे टाइम हिन्दू मुस्लिम की डिबेट में नेताओं को लडवाती है। इसी सब की वजह से इंडिया गठबंधन ने कई गोदी मीडिया एंकरों को बायकाट भी लिया है। अभी हाल फिलहाल में कई चैनल्स भी बंद हुए हैं लेकिन अब जिस तरीके से ये चैनल घाटे में जा रहे हैं और गोदी मीडिया का ग्राफ़ गिर रहा है । उससे ये तो साफ़ है कि इसका असर स्टार एंकरों पर भी पड़ने वाला है । ज़ाहिर सी बात है कि जब चैनलों की कमाई नहीं होगी । TRP लिस्ट में चैनल पहले से पांचवे नंबर पर आजेगा। जब जनता देखना तक पसंद नहीं कर रही तो कौन इन्हें विज्ञापन देगा ? जब विज्ञापन नहीं मिलेंगे तो कहा से कमाई होगी । जब कमाई ही नहीं होगी तो स्टार एंकरों की मोटी सैलरी की भी छुट्टी हो सकती है । मतलब साफ़ है कि झूठ का बाजार अब नहीं चल रहा है। मालिकों की साहब के लिए खुली चाटुकारिता के बाद दर्शकों ने गोदी मीडिया चैनलों को देखना बंद कर दिया है। यही चाटुकारिता इनके पलायन का सबसे बड़ा कारण है।

PUBLISHED BY - Farheen Ansari 

  • Share