कमलनाथ ने मारी पलटी, INDIA अलायंस की बायकॉट एंकर को दे दिया इंटरव्यू

By UltaChashmaUC | November 4, 2023

 

कुछ दिन पहले इंडिया गठबंधन  (India ) ने गोदी मीडिया ( Godi Media ) को बायकाट करने का फैसला लिया था । लिस्ट में गोदी मीडिया ( Godi Media )के उन 14 एन्कोर्स का नाम लिखा जिन्हें गोदी मीडिया ने boycott कर दिया है । लिस्ट में 9 वे नंबर पर नाविका कुमार का नाम है,लेकिन कांग्रेस नेता कमलनाथ ( KamalNath ) ने ही गठबंधन के इस फैसले से पलटी मार दी है और नाविका कुमार ( Navika Kumar ) को इंटरव्यू दे दिया है । नाविका कुमार ( Navika Kumar )  भाजपा की एकदम खुली सहयोगी है, विपक्षी नेताओं को हर दिन जलील करती है । उसके साथ हेलीकॉप्टर में कांग्रेस MP के सबसे बड़े नेता, सिएम फेस कामनाथ उड़ रहे हैं ।

 

कमलनाथ के रवैये से नाराज अखिलेश 

एक तरफ गठबंधन ( INDIA ) गोदी एंकरों ( Godi Media )  को बॉयकाट करने की बात करता है दूसरी तरफ कमलनाथ गोदी एंकरों को इंटरव्यू देते हैं । कमलनाथ ( KamalNath )  के इसी रवैये को लेकर अखिलेश यादव ने कहा जिनके नाम में ही कमल है उसपर विश्वास कैसे किया जा सकता है ।

 

सिर्फ अखिलेश ही नहीं नाविका कुमार को इंटरव्यू दिए जाने से सोशल मीडिया पर लोग नाराज़ दिखाई दे रहे हैं और कमलनाथ की वफादारी पर भी सवाल उठा रहे हैं ।

वही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अबुलाह ने तो बायकाट एंकरों की लिस्ट को स्टुपिड बता दिया है ....ट्वीट किया है “So much for a stupid list boycotting anchors. I’m glad it died it’s own death #INDIA

विवेक गुप्ता कह रहे हैं “पहले तो अखिलेश यादव को नाराज किया, अब 14 बायकॉट एंकर में से इस नाविका कुमार के साथ इंटरव्यू..?? जनता कैसे आपके ऊपर भरोसा करेगी? मूर्ख समझा है क्या उन्हें?”

अफरीन कह रही है “मध्य प्रदेश कांग्रेस हारेगी तो सिर्फ़ और सिर्फ़ कमलनाथ की वजह से किसी और वजह से नही हारेगी। जिस नाविका कुमार को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर रात-दिन नफ़रत फैलाने की वजह से INDIA गठबंधन द्वारा बॉयकॉट किया गया, उसी नाविका के साथ कमलनाथ दिखाई दे रहें हैं। ये बॉयकॉट का झूठा नाटक बंद करो”

नाविका के साथ इंटरव्यू की क्या मज़बूरी ? 

लोग ये भी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस और कमलनाथ जी की ऐसी क्या मजबूरी थी जो नाविका कुमार के साथ इंटरव्यू करना पड़ा ? क्या INDIA अलायन्स द्वारा जारी की गई बहिष्कृत पत्रकारों की लिस्ट मात्र एक दिखावा थी? इधर कमलनाथ ( KamalNath ) ने एंकर नाविका कुमार को इंटरव्यू दिया है कई लोग नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं । हालॉंकि ऐसा करने के पीछे कई लोग ये भी मान रहे हैं कि कांग्रेस और बाकि सहयोगी पार्टियों के ज़मीनी नेताओं को यह समझ आता है कि बॉयकॉट करने से ट्वीटर पर बैठे कुछ लोगों को तो ख़ुश किया जा सकता है लेकिन हर तरह की विचारधारा वाली जनता तक अपनी आवाज़ पहुचाने के लिए हर तरह मीडिया से संवाद ज़रूरी है। कई मौकों पर विपक्ष के फैसले का उल्लंघन हुआ है। विपक्षी-गठबंधन ने इस फ़ैसले में पार्टियों, नेताओं को विश्वास में लिया हो या नहीं लेकिन कामनाथ की इस पलटी से लोगों में नाराज़गी साफ़ दिखाई दे रही है ।

 

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

 

 

  • Share