भाजपा को एक और झटका, पार्टी का हिन्दुत्व चेहरा साध्वी अनादि सरस्वती कांग्रेस में शामिल

By UltaChashmaUC | November 2, 2023

 

राजस्थान में गहलोत गुट के खेमे में एक और बीजेपी नेता की एंट्री हो गई है । अब तक तो नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी भाजपा से मोह भंग हो रहा था, लेकिन अब तो साडू संत भी भाजपा से नजार दिखाई दे रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले भाजपा के 4500 नेता भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में चले गए थे और अब राजस्थान में भाजपा का हिन्दुव चेहरा मानी जाने वाली साध्वी अनादि सरस्वती ( Sadhvi Anadi Saraswati )

ने कांग्रेस ज्वाइन करके भाजपा को एक और झटका दे दिया है । एक वक़्त था जब साध्वी अनादि सरस्वती ( Sadhvi Anadi Saraswati )भाजपा को सबसे बड़ी हिंदुत्ववादी पार्टी मानती थी । पीएम मोदी के सामने वो रीड झुका कर हाथ जोड़ कर खाड़ी रहती थी क्यूकी अब तक भाजपा सनातन की अकेली ठेकेदार बनी बैठी है। लेकिन अब साधु संतों का भाजपा छोड़ कर काँग्रेस की तरफ आना "नहले पर दहला है" ।

सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है.डोसों इनका असली नाम ममता कालानी है और ये मूल रूप से सिंधी समाज से आती हैं।

 

इस सीट पर लड़ेंगी चुनाव 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ममता कालानी को अजमेर नॉर्थ सीट पर भाजपा के मंत्री वासुदेव देवनानी के सामने उतारना चाहती है।
इसपर साध्वी अनादि सरस्वती ( Sadhvi Anadi Saraswati ) कहती है कि “मुझे लगता है कि पूरे समाज में मेरी पहचान एक संत के रूप में है. संत किसी भी दलगत राजनीति से ऊपर होता है। और एक संत सनातन धर्म और पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है। उनका लक्ष्य सिर्फ मानव जाति की सेवा करना है। संत को किसी मंच की जरूरत नहीं होती, उनका ध्यान सिर्फ काम करने पर होता है... मैं सीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सम्मान के साथ पार्टी में शामिल किया''’

 

गहलोत ने दी बधाई 

सीएम गहलोत ने साध्वी अनादी ( Sadhvi Anadi Saraswati ) के साथ कुछ तस्वीरे शेयर की है और ट्वीट करके उनके कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी है उन्होंने लिखा है “ आज भाजपा त्यागकर कांग्रेस के जनहित महायज्ञ में सम्मिलित हुईं साध्वी अनादि सरस्वती जी का पार्टी परिवार में स्वागत किया। आपके आगमन से नं 1 राजस्थान की ओर बढ़ते कदमों को और गति मिलेगी। “

 

भाजपा का हिन्दुव चहेरा थी साध्वी 

साध्वी अनादि सरस्वती,( Sadhvi Anadi Saraswati ) को राजस्थान की लेडी योगी के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें बेस्ट फीमेल संत ऑफ़ इंडिया के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। वह राज्य की राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाली नेता मानी जाती हैं. वह अजमेर जिले की एक जानी-मानी हस्ती हैं और हिंदुत्व का एक प्रमुख चेहरा हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम से वह काफी इम्प्रेस हैं। ऐसे मे उनके काफी हिन्दू समर्थक भी हैं । अब उनका भाजपा छोड़ कर काँग्रेस मे जाने का मतलब है कि भाजपा के हिंदतव वोट बैंक भी काँग्रेस की तरफ शिफ्ट होगया ।

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share