अखिलेश के बल्ले ने बिगाड़ा भाजपा का खेल।

By UltaChashmaUC | October 26, 2023

 

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बल्ले ने लखनऊ मे होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले से पहले ही भाजपा के खिलाफ हवा बना दी है। वैसे तो 29 अक्तूबर को इकाना स्टेडियम मे इंडिया बनाम इंगलेंड का मैच होना है लेकिन सियासत के बेहतरीन खिलाड़ी अखिलेश यादव ने इस मैदान की अपनी तस्वीरों को साझा कर भारतीय जनता पार्टी सरकार का स्कोर बोर्ड जीरो दर्शा दिया है।

लंदन मे घूम कर लखनऊ मे कराए निर्माण

समाजवादी पार्टी की ओर से x पर किया गया पोस्ट न केवल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का विकास का विज़न दिखा रहा है बल्कि बीजेपी का भी खेल बिगाड़ रहा है। अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2015 मे लंदन के लॉर्ड्स के प्रसिद्ध स्टेडियम देखने गए थे। एक सप्ताह की अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने हाइड पार्क का भी दौरा किया था जिसके बाद उसी क्षेत्र फल का उन्होंने लखनऊ मे जनेश्वर मिश्र पार्क भी बनवाया।

उत्तर प्रदेश को दिया क्रिकेट स्टेडियम।

यही नहीं टेम्स नदी के तर्ज पर लखनऊ मे गोमती रिवर फ्रंट भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की देन है। इकाना स्टेडियम से पहले लखनऊ मे इस स्तर के इंटेरनेश्नल मैच दूर की सोच लगते थे लेकिन अखिलेश यादव की सरकार मे बने इस शानदार स्टेडियम के बाद इंटेरनैशनल मैच का सूखा खत्म हो गया है। अब न सिर्फ IPL बल्कि वर्ल्ड कप के मैच के लिए भी लखनऊ केंद्र बनता जा रहा है। अखिलेश यादव द्वारा बनवाए गए इस स्टेडियम और इसकी पिच की तारीफ अक्सर न केवल कमेंटेटर बल्कि खिलाड़ी और यहाँ आने वाले दर्शक भी किया करते है।

भाजपा ने नाम बदलकर लगानी चाही अपनी मुहर

अब जहां एक तरफ भाजपा सरकार ने इस स्टेडियम का सिर्फ नाम बदलकर वाहवाही लूटनी चाही तो अखिलेश यादव ने अपने बल्ले से ऐसा शॉट लगा दिया है जिसने बता दिया है की बात अगर विकास की होगी तो न केवल स्टेडियम बल्कि रिवर फ्रंट या पार्क मे भी अखिलेश यादव की सोच का कोई दूसरा बानी नहीं है।

Published by :- Shikha Pandey

इकाना मे होगा भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच, अखिलेश की देन प्रदेश मे इटंरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम।

  • Share