Election updates 2024: कांग्रेस ने लगवाएं पीएम दावेदारी के पोस्टर, राहुल को बताया भावी पीएम।

By UltaChashmaUC | October 26, 2023

 

 

2024 के लोकसभा चुनाव मे “कौन बनेगा पीएम” इसके लिये हर दल मे उम्मीदवारो की चर्चा जोरो पर है, तो वही इंडिया अलांयस मे पार्टीयो के बीच पीएम सीट की दोवेदारी को लेकर अलग ही खीचतान शुरू है, सपा के कार्यकर्ता अखिलेश(Akhilesh Yadav) के लिये भावी पीएम होने का पोस्टर लगवाते है, तो वही कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम और अजय राय को सीएम पद का दावेदार बताते हुये पोस्टर लगवाते है, हर पार्टी पोस्टर लगवाकर पीएम पद की दोवेदारी सेट कर रही है।

पोस्टर लगवाई पर सपा का बयान

इस पोस्टर लगवाई खेला के बाद से सपा की तरफ से भी बयान सामने आता है, औऱ पार्टी के इस पोस्टर खेल को लेकर क्या नज़रिया है, ये भी साफ कर दिया गया है। सपा के प्रवक्ता और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले फख़रूल हसन चांद का कहना है कि “ आदरणीय अखिलेश यादव इस देश के प्रधानमंत्री बने, ये इस देश की जनता की आवाज है, उत्तरप्रदेश के पिछड़े दलित अल्पसख्यंक किसान मजदुरो की आवाज है, कांग्रेस के बाहर कौन से पोस्टर लगते है, क्या लगता है इसपर समाजवादी पार्टी को कोई भी टिप्पणी नही करनी है लेकिन अगर देश मे आज अगर अल्पसंख्यको पर कही अत्याचार सबसे ज्यादा हो रहा तो उसके लिये कांग्रेस की नीतिया जिम्मेदार है। 90 के दौर मे बाबरी मस्जिद की शहादत के लिये अगर कोई जिम्मेदार है तो कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सरकारे जिम्मेदार है”।  सपा नेता ने देश मे हुयी कई घटनाओ के लिये, सत्ता मे रही कांग्रेस औऱ इस वक्त की सरकार भारतीय जनता पार्टी को देश मे घटी हर एक घटना के लिये जिम्मेदार ठहराया। यानि की समाजवादी पार्टी को इससे कोई खास फर्क नही पड़ता कि कौन कहा और किस तरह का पोस्टर लगवाता है, बल्कि अगर कुछ मायने रखता है तो हमारे देश मे किसकी सरकार मे क्या काम हुआ है, किस पार्टी ने देश के लोगो पर अत्याचार किया है और दंगो को भड़काया है, जिसकी वजह से देश की जनता ने अत्याचार सहन किया है इन्ही सब बातो को रखते हुये सपा नेता ने भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ कांग्रेस को भी निशाने पर ले लिया।

अखिलेश यादव के लगे पीएम दावेदारी को लेकर होल्डिंग

कुछ दिनो पहले ही सपा कार्यकर्ताओ ने अपने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के लिये भावी पीएम पद के उम्मीदवार होने को लेकर प्रदेश मे होल्डिंग लगवाये थे, जिसके बाद उत्तर प्रदेश मे ही कांग्रेस का राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के पोस्टर लगवाया जाना कही ना कही ये जाहिर कर रहा है  की इंडिया अलांयस मे सपा कांग्रेस के बीच की जो गर्मागर्मी है वो अभी शांत नही पड़ी है, मतलब ये समझ लीजिए, कि यो जो पीएम पद को लेकर खींचतान है वो जारी रहेगी, जबतक 2024 का लोकसभा चुनाव नही हो जाता।

अखिलेश का मंत्र पीडिए

आपको बता दे कि, अखिलेश यादव यही कहते नज़र आ रहे है कि वो पीडीए यानि कि पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का साथ लेकर चलेंगे, और 2024 के चुनाव मे जीत हासिल करेंगे, तो अब वहीं पोस्टर को लेकर सपा पार्टी के प्रवक्ता फख़रुल का ये स्टेटमेंट साफ जाहिर कर रहा है कि पार्टी का हर नेता पीडिए मिशन पर बात करके मिशन चुनाव पर जोर लगाये हुआ है।


Published by :- Shikha Pandey 

राहुल गांधी को कांग्रेस ने 2024 का पीएम बताकर प्रदेश मे लगवाएं होल्डिंग, सपा का भी बयान।

  • Share