RAJASTHAN CM: राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा हैं अमित शाह के करीबी

By UltaChashmaUC | December 12, 2023

राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा को बनाया गया। भजन लाल शर्मा  लगातार 4 बार महामंत्री रहे हैं। इस कुर्सी के लिए जो सबसे मजबूत दावेदारी वसुंधरा राजे की मानी जा रही थी उन्होंने खुद इस नाम को प्रस्तावित किया। आपको बता दें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री चुनती है तो मध्य प्रदेश में पिछड़े समुदाय से और वहीं राजस्थान में ब्राह्मण समुदाय से भजन लाल शर्मा को। इस राज्य में सीएम की कुर्सी के लिए बवाल मचा हुआ था। चुनाव परिणाम आने के बाद  हर रोज बहुत से लोग इस कुर्सी के लिए दांव लगा रहे थे। कितने विधायक तो इसे हासिल करने के लिए शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे थे पर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी मोदी ने हर किसी को चौंका दिया।  इन नामों के साथ भाजपा आने वाले 2024 में अपने चुनाव को जाति के आधार पर मजबूत करने में लगी हुई है। आपको बता दें कि सीएम की रेस में वसुंधरा राजे, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, सीपी जोशी, दीया कुमारी, बाबा बालक नाथ का नाम शामिल था। आज जब विधायक दल की बैठक हुई तो वसुंधरा को सीएम बनाने के अफवाहों को भाजपा ने नकार दिया और उन्हें सीएम की कुर्सी नहीं देने का फैसला किया।  हालांकि, ये बात तो दोपहर से वसुंधरा से चेहरे से साफ झलक रही थी। वहीं एक खबर ये भी निकल कर आ रही है कि भजन लाल शर्मा गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी हैं।

सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए
भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए है। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी।

वसुंधरा का अब क्या होगा?
छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था। बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर जमीन पर उतरी। मोदी इस बार के चुनाव में हर दांव भविष्य की राजनीति को देखकर चल रहे हैं पर अब सवाल ये है कि जब पहले वसुंधरा विधायकों को लेकर बीजेपी के सामने शक्ति प्रदर्शन कर रहीं थी तो जब उन्हे ये कुर्सी नहीं मिली है तो कहीं बीजेपी के साथ बगावत तो नहीं करेंगी।

PUBLISHED BY-  ARUN CHAURASIYA

  • Share