आकाश आनंद को निकालने के पीछे की अखिलेश यादव ने बताई वजह, कहा- बसपा एक भी सीट नहीं जीत रही

By UltaChashmaUC | May 8, 2024

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीन ली हैं। मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। इसके साथ ही मायावती ने साफ कर दिया है कि आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। दरअसल, आकाश आनंद ने बीजेपी पर बयान दिया था और मायावती का ये फैसला उसी बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है। जिसके बाद आकाश आनंद अब प्रदेश में कोई रैली भी नहीं करे सकेंगे। मायावती का ये फैसला तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होते ही आया है। अभी 4 चरणों के मतदान होना बाकी है। ऐसे में अखिलेश यादव की रणनीति है कि कैसे भी करके जो बीएसपी का वोटर है उसे अपने पाले में लाया जाए।

बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही
अखिलेश ने मायावती के इस कदम के ऊपर कई आरोप लगाए हैं और बीएसपी वोटर्स से सपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी कदम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। दरअसल इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेरबदल कर रहा है लेकिन अब बाजी बसपा के हाथ से निकल चुकी है।'

इंडिया गठबंधन को वोट देकर संविधान संग, आरक्षण बचाएं
एक्स पर अखिलेश ने लिखा,'सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले 3 चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं।'

"बीएसपी को वोट देते हैं तो आपका वोट बेकार जाएगा"
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इसलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें ये जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं। इसके साथ ही अखिलेश ने हैशटैग लगाते हुए #भाजपा_हटाओ_संविधान_बचाओ और #भाजपा_हटाओ_आरक्षण_बचाओ। इस ट्वीट के सामने आने के बाद लोग अब ये कह रहें हैं कि आकाश आनंद पर गाज गिराकर मायावती ने एक मैसेज देने की कोशिश की है। लेकिन अखिलेश यादव की ओर से इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। इससे पहले अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने बयान भी जारी कर मायावती पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि अगर आप बीएसपी को वोट देते हैं तो आपका वोट बेकार जाएगा क्योंकि मायावती बीजेपी को सपोर्ट कर रही है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share