राजस्थान चुनाव में भाजपा का नारी शक्ति फेल, दो सौ सीट पर सिर्फ बीस महिला प्रत्याशी

By UltaChashmaUC | November 18, 2023

राजस्थान चुनाव 25 नवंबर को होना है  यही अगर देखे तो भाजपा ने राजस्थान में महिलाओं को इस बार 200 सीटों पर 10 फीसदी ही टिकट दिया है, कांग्रेस ने थोड़ा बढ़ा कर सीट दिए है जोकि 14 फ़ीसदी है.

साथ साथ अगर देखे तो भाजपा ने राजस्थान के अंदर संकल्प पत्र भी जारी किया जिसमें गैस के दाम पर ट्रोल भी हुए, बताया गया की अगर सत्ता में आए तो ₹450 का सिलेंडर दाम कर देंगे, और इस संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए और भी वादें किए गए जैसे स्कूटी वितरण महिला पुलिस थाने और भी बहुत कुछ पर जब बात सीट बाटने की  आई तो बात जय की तय ही रह गई.

इससे पहले भी आपको बताते चले कि नारी शक्ति अधिनियम के समय में लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तथाकथित ये कहा था की भगवान ने महिला सशक्तिकरण के लिए उन्हें चुना है, नारी शक्ति अधिनियम  (amendmentbill2023) जिसका नाम पहले महिला आरक्षण बिल 2023 था उसके तहत महिलाओं को राजनीतिक रिप्रेंसेंटेशन में 33% का आरक्षण होना है लेकिन इसको लागू होने में अभी वक्त है.

राजस्थान में अगर महिलाओं के रिप्रेंटेशन की बात की जाए तो, दिलचस्प बात ये है की  बीजेपी ने मैदान में कुल 20 महिला कैंडिडेट को उतारा, एक रिपोर्ट के मुताबिक(-women-in-rajasthan-)बताया ये भी जा रहा है की भाजपा ने 10 फीसद ही महिलाओं को मौका इसीलिए दिया की इन्ही के जीतने के आसार है जिसका मतलब ये निकाला जा रहा है की अभी महिलाएं राजस्थान के अंदर तैयार नहीं है चुनाव लड़ने के लिए.

 

Published by Aman

  • Share