गुरूद्वारे के लंगर में झूठे बर्तन धोते दिखे राहुल गाँधी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी आए थे अमृतसर

By UltaChashmaUC | October 2, 2023

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) आज अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुचे हैं । यहाँ उन्होंने माथा टेका, गुरूद्वारे में सेवा भी दी । लंगर हॉल में भक्तों को प्रसाद वाले जूठे बर्तन धोते हुए राहुल का विडियो भी सामने आया है। विडियो में उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका पहना है। उनके आस पास कई और सिख सेवादार भी बैठ कर बर्थान धुल रहे हैं ! दोस्तों भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल ( Rahul Gandhi ) इन अलग अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं कुलियों से लेकर बड़ाई तक के काम करने का हुनर दिखा रहे हैं। देश के कोने कोने में, हर धर्म हर जाती, हर वर्ग के बीच जा रहे हैं जिसे कांग्रेस भारत जोड़ने का मिशन बताती है। राहुल अब अमृतसर भी पहुचे हैं लेकिन इसे उनका निजी दौरा बताया जा रहा है ! इस दौरान कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। इसलिए पंजाब के कांग्रेसी नेता उनके स्वागत वागिरा के लिए भी नहीं पहुचे। राहुल के साथ विडियो में भी गुरूद्वारे के सेवादार ही नज़र आ रहे हैं ।

 

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख ने दी जानकारी

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक पोस्ट में बताया है कि, ‘‘राहुल गांधी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर साहिब आए हुए हैं। यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है। हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए न आएं। आप सभी अपने उत्साहपूर्वक समर्थन के साथ अगली बार उनसे मिल सकते हैं। ’’

 

राहुल के दौरे की ये वजह

राहुल का पंजाब दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब 2015 के मादक पदार्थ मामले में पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कुछ अनबन चल रही है । पार्टी के कुछ नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में आप के साथ गठबंधन से नजार भी है लेकिन राहुल ने यहाँ पहुच कर दोनों पार्टियों के बीच पैदा हुई दरार को जोड़ने का भी मेसेज दिया है । ठीक उसी तरह जैसे वो भारत जोड़ो यात्रा करके देश को जोड़ने का मेसेज दे चुके हैं।  INDIA गठबंधन बनने के बाद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi )  का यह पंजाब का पहला दौरा है। इससे पहले राहुल गांधी अमृतसर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे। हालांकि भारत जोड़ा यात्रा में उनके रूट में अमृतसर नहीं था, लेकिन फिर भी वह यात्रा के पंजाब में शुरू होने से पहले अचानक अमृतसर पहुंच गए थे। उस वक़्त वह पगड़ी पहनकर दरबार साहिब में पहुंचे थे। तब उन्होंने सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेका था। लेकिन आज उन्होंने सेवा भी दी, लोगों का कहना है कि राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) का गुदुवारे में सेवा देना दिखता है कि वो हर धरम का सम्मान करते हैं । स्वर्ण मंदिर एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थान है, और सेवा के ऐसे कामों को अक्सर विनम्रता और भक्ति के संकेत के तौर पर देखा जाता है। इसलिए यह एक ऐसा क्षण है जो भारतीय राजनीति के साथ ही साथ और संस्कृति के संदर्भ में काफी महत्व रखता है।

 

खास बनाम आम की जंग जारी 

एक तरफ पीएम मोदी की पोलटिकल अप्रोच और स्टाइल है जिसे बहार आने की वो जादा कोशिश भी नहीं करते हैं। बहुत कम ही आम लोगों से मिलते हैं न मीडिया इंटरव्यूज देते हैं। वो जादा से जादा लोगों को सोशल मीडिया से इन्फुलेंस करने की कोशिश करते हैं। अभी कल ही वो लाकों फोल्लोवेर्स वाले इन्फुलेंसर अंकित बैयनपुरिया के साथ झाड़ू लगते दिखे थे ।  सोशल मीडिया बड़ी बड़ी रलियों से ही वो अपनी इमेज बरकरार रखने में कामियाब भी हुए हैं। दूसरी तरफ विपक्ष के सबसे सादे चेहरे के तौर पर राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) हैं । जो लोगों से मिलते हैं, उनके बीच जाते हैं और खास तौर से उनके जैसे बन कर उनकी ज़िन्दगी को समझते है। पीएम मोदी की इसी पोलिटिकल मैनेजमेंट वाली छवि के विपरीत राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi )  की आम चेहरे की छवि लोगों पर क्या असर करेगी ? खास बनाम आम की जंग कौन जीतेगा इसलिय फैसला 2024 में हो जाएगा, लेकिन फिलहाल आप अपनी राए हमे कमेंट में लिख कर बता सकते हैं ।

 

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share