मैनपुरी सीट से जेठानी को टक्कर देने उतरेंगी अपर्णा यादव! अखिलेश की बेटी भी उतरीं चुनावी मैदान में

By UltaChashmaUC | March 19, 2024

यूपी की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आने वाला है। क्योंकि मैनपुरी की सीट से सपा जहां एक तरफ डिंपल यादव को उतार रही है तो अब बीजेपी मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को उतारने की तैयारी कर रही है। जी हां, मैनपुरी में जेठानी को चुनौती देंगी मुलायम की छोटी बहू अपर्णा। अपर्णा यादव पिछले कई दिनों से बड़े बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। सबसे पहले वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से मिलने दिल्‍ली पहुंची। इसके बाद उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। यूपी के राजनीतिक गलियारे में इन मुलाकातों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि अभी यूपी की 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी अपर्णा यादव को मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ उतार सकती है।

डिंपल के साथ बेटी भी प्रचार में
वहीं दूसरी तरफ उनकी जेठानी डिंपल यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के निन के बाद से मैनपुरी से सांसद हैं और इस बार फिर से सपा ने उनको अपना प्रत्याशी उसी सीट से बनाया है। वो इसलिए क्योंकि मैनपुरी जो है वो सपा की जीताऊ सीट या कहें कि पारिवारिक सीट मानी जाती है और इसीलिए इस बार बीजेपी अपर्णा यादव का दाव सपा के सामने खेलना चाहती है। पर एक चीज तो है कि इस बार का चुनाव जो है वो बहुत मजेदार होने वाला है, अगर एक ही परिवार की दो बहुएं एक ही मैदान से चुनाव लड़ती हैं तो। दूसरी तरफ डिंपल यादव जो मैनपुरी को एक बार फिर से जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। वो आए दिन उस लोकसभा सीट पर जनसभाएं और लोगों की समस्याओं को सुन रही हैं। इसी बीच उनकी बेटी अदिति यादव भी मैनपुरी के एक जनसभा में मम्मी के साथ प्रचार प्रसार करती नजर आईं। ऐसे में अगर अपर्णा यादव को बीजेपी मैनपुरी से उतारती भी है तो उनका जितना बेहद मुश्किल होने वाला है।

2022 में थामा था बीजेपी का दामन
अब अगर अपर्णा यादव की बात करलें तो उन्होंने जो बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की है उसे महज एक शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है। आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा मुखिया और अपने जेठ अखिलेश यादव से बगावत करके बीजेपी का दामन थामा था। इसके बाद से उन्हें अब तक पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली और विधानसभा में किसी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का अनुमान भी धरा का धरा रह गया और उन्हें चुनाव नहीं लड़ाया गया। अब लोकसभा चुनाव को लेकर फिर उन्‍हें टिकट देने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में आपको क्या लगता है कि क्या इस बार बीजेपी उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी देगी और ऐसा होता है तो फिर क्या होगा। हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में लिख कर बताइएगा।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share