Israel and Palestine war updates : इज़राईली हमले मे हुयी एक पत्रकार की मौत

By UltaChashmaUC | October 14, 2023

 

 

इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध के बीच कई पत्रकार इजराइल की सीमा पर पहुच कर वहां से कवरेज  कर रहे है लेकिन इस्सी बीच खबर आई है कि दक्षिणी लेबनान में काम करते समय रॉयटर्स के पत्रकार की इजराइल के हमले से मौत हो गई। इस्सम अब्दुल्ला नाम के इस जर्नलिस्ट की मौत के साथ छह और पत्रकार भी घायल हो गए।
रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़ अल जज़ीरा, AFP और रॉयटर्स के पत्रकार इज़राइल की सीमा से सटे लेबनान के दक्षिणी इलाके में काम कर रहे थे।  इज़राइली बॉर्डर पर इस वक्त हिज़बुल्लाह और इज़राइल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।इसी हमले का शिकार ये रॉयटर्स के विडियो जर्नलिस्ट इस्सम अब्दुल्ला भी हो गए, वही लेबनान के प्रधानमंत्री नज़ीब मिकाती और हिज़बुल्लाह ने इस हादसे के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया है।

रायटर्स ने बताया कैसे हुयी उनके जर्नलिस्ट की मौत

रॉयटर्स (Reuters) ने एक बयान में कहा कि ब्रोडकास्ट के लिए लाइव वीडियो सिग्नल देते समय इस्साम अब्दुल्ला की मौत हो गई थी। जिस वक़्त ये हादसा हुआ तब कैमरा एक पहाड़ी की ओर था, तभी एक तेज़ विस्फोट से कैमरा हिल गया, हवा में धुंआ भर गया और चीखें सुनाई दीं। रॉयटर्स ने कहा, "हमें यह जानकर काफी दुख हुआ कि हमारे वीडियोग्राफर की हत्या कर दी गई है। हम इसको लेकर तत्काल अधिक जानकारी मांग रहे हैं, क्षेत्र में अधिकारियों के साथ कांटेक्ट कर रहे हैं और इस्साम के परिवार और सहकर्मियों के साथ खड़े हैं ।"
इजराईल के हमले मे दो और पत्रकार घायल

रॉयटर्स(Reuters)का कहना है कि उसके दो और पत्रकार, थेर अल-सुदानी और माहेर नाज़ेह भी, इस हादसे में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, हालाँकि अब वो दोनों सुरक्षित हैं। इन्ही में से एक नाज़ेह ने ये हादसा अपनी आँखो देखा हाल बताया है। उन्होंने बताया कि रॉयटर्स और दो और समाचार संगठन इज़राइल की तरफ से आने वाली मिसाइलों की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनमे से एक मिसाइल का शिकार अब्दुल्लाह हो गए, उस वक़्त वह समूह के बाकी सदस्यों के पास एक निचली पत्थर की दीवार पर बैठा था। कुछ सेकंड बाद, एक और मिसाइल ने समूह की कार पर हमला किया, जिससे उसमें आग लग गई।

इजराईल ने कहा, युद्ध मे ऐसा मुमकिन

वही पत्रकार की मौत को लेकर इसराइल डिफेंस फोर्सेज ने उस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यूएन में उसके दूत गिलार्ड एरदान ने कहा है,” इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारा अपना काम कर रहे किसी जर्नलिस्ट पर निशाना साधना मकसद नहीं है. लेकिन आप जानते हैं कि युद्ध के हालात में ऐसे हादसे हो सकते हैं. इसराइल इस मामले की जांच कर रहा है ”

कई और पत्रकार भी हुये घायल

इसके अलावा अलजजीरा (Al Jazeera) टीवी के दो पत्रकार और फ्रांस की समाचार एजेंसी AFP(Agence France-Presse) के भी दो पत्रकार ख़याल हुए हैं।  इसके अलावा BBC (British Broadcasting Corporation) ने दावा किया है कि इजरायल में उनके पत्रकारों के साथ मारपीट की गई. इजरायली पुलिस ने उन्हें पहले बंदूक की नोक पर रोका और आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद उनके साथ धक्का मुक्की और मारपीट की,  इससे पहले गज़ा में इज़राईल के हमले से कई लोगों के मरने की खबर आ चुकी है। इज़राइल पर पूरी दुनिया में प्रतिबंधित वाइट फोस्फोरस का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है।  हालात ख़राब होते जा रहे हैं, हालाँकि इजराईल का समर्थन करने वाले देशों ने इन हादसों पर अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है


Published By: Shikha Pandey

  • Share