गंगाजल पर GST, आखिर कितना सच?

By UltaChashmaUC | October 13, 2023

 

 

आज से 7 साल पहले मोदी(Narendra Modi) ने कहा था 'न मुझे किसी ने भेजा है, न मैं आया हूं, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।' लेकिन मोदी जी को माँ गंगा ने क्यो बुला लिया उन्होंने तो माँ गंगा पर ही 18% GST लगा दिया ! अभी तक खाने पीने पर,घी, चीनी नमक पर, दवाओं पर, कपडे पर, लकड़ी पर ही GST(Goods and Services Tax) देना पड़ रहा था आपको लेकिन अब गंगा जल पर भी GST देना पड़ेगा वो भी 18 %।  ये आरोप कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge) ने लगया है, खरगे ने ट्वीट करके कहा है “मोदी जी, एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी माँ गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है। अच्छी बात है की आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18% GST लगा दिया है। एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मँगवाते हैं, उनपर इस का बोझ क्या होगा। यही आपकी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।“

सीएम भुपेश बघेल ने गंगा जल  टैक्स पर की बात

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी गंगा जल पर जीएसटी लगाने की खबरों पर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि "भाजपा सिर्फ हर तरफ से कमाना चाहती है। भाजपा धर्म की बात करती है, लेकिन गंगाजल जैसे पवित्र जल में उन्होंने 18 फीसदी GST लगाया है. इसके अलावा सीएम बघेल ने ट्विट कर लिखा, ‘क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है"

गंगा जल का महत्व

दावा है कि अगर आप गंगा से पानी अपने लोटे या बाल्टी में भर रहे हैं तो उस पर जीएसटी नहीं है,  लेकिन उसी गंगा के पानी को कोई व्यक्ति बोतल में बंद कर बेच रहा है तो उस पर जीएसटी लगेगा। गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदी है। पूजा पाठ से लेकर शुद्धिकरण तक के लिए गंगा नदी के इस पवित्र जल का ही इस्तेमाल करते हैं, कहते हैं कि मरने वाले के मुंह में अगर एक बूंद गंगा जल पड़ पाए तो उन्हें मोक्ष मिल जाता है। इस पवित्र गंगा जल पर क्या सच में सरकार गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि के जीएसटी लगा रही है ?

क्या है गंगा जल पर टैक्स का सच ? 

थोडा सा खंगालने पर हमे पता चला कि गंगाजल पर GST जैसी कोई भी डिटेल नहीं दी गई है,  लेकिन नार्मल पैकेज्ड वाटर बोतल पर जीएसटी लगता है। अगर पानी 20 लीटर की बोतल में पैक हो तो उस पर 25 फीसदी जीएसटी लगेगा। बाकि मात्रा में पैकिंग में पैकेज्ड वाटर पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है, चाहे वह बोतलबंद नेचुरल या आर्टिफिशियल मिनरल वाटर हो, या स्प्रिंग वाटर या हिमालय का जल हो, सब पर जीएसटी का यही रेट है। 25 जनवरी 2018 से ही है ये लागू है, लेकिन गंगा जल पर कोई GST नहीं लगाईं गई है, क्युकी गंगा जल पूजा सामग्री की केटगरी में आता है, और GST काउंसिल ने पूजा सामग्री को GST से छूट दी है !

CBIC ने भी बताई गंगा जल पर टैक्स की कहानी

CBIC(Central Board of Indirect Taxes and Customs) ने भी एक्स पर पोस्ट करके सफाई दी है कि गंगाजल पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया गया है. सीबीआईसी ने कहा, “देश भर के घरों में पूजा में गंगाजल का उपयोग किया जाता है और पूजा सामग्री को जीएसटी के तहत छूट दी गई है. 18/19 मई 2017 और 3 जून 2017 को हुई जीएसटी परिषद की क्रमशः 14वीं और 15वीं बैठक में पूजा सामग्री पर जीएसटी पर विस्तार से चर्चा की गई और उन्हें छूट की सूची में रखने का निर्णय लिया गया है. इसलिए, जीएसटी लागू होने के बाद से पूजा में इस्तेएमाल होने वाली सभी वस्तुेओं को कर छूट दी गई है"। यानि के गंगा जल पर GST वाला दावा एकदम गलत है। किस चीज़ पर जीएसटी लगेगा, किसे जीएसटी भी भागीदारी होती है। इसलिए अगर किसी चीज़ पर जीएसटी लग भी रहा है तो बिना राज्य सरकार की सलाह पर नहीं लगाया जा सकता, इस फैसले में राज्यों की भी सहमति ज़रूरी है। तभी तो वह प्रस्ताव पास हुआ है। सिर्फ केंद्र सरकार की मर्जी से ऐसा नहीं होता है।

 

Published by:-Shikha Pandey

सरकार ने गंगाजल पर 18% टैक्स लगाया है , इस बात मे कितना सच है।

  • Share