नेकी की दीवार सामाजिक संस्था से जूड़े जनता की मदद को

By UltaChashmaUC | October 13, 2023

 

 

तमाम लोग, तमाम उपलब्धियां जीवन के अनेक रंग अनेकों के सगं। हर एक इंसान अपने जीवन यापन के लिए अपनी तरक्की के लिए अपने आप के लिए तरह-तरह के आयोजनों के तहत अपने आप को आगे बढ़ाना चाहता है!  खुद को सुख और समृद्धि के रास्ते पर लाना चाहता है।

 

अभिषेक मौर्य (लखनऊ) साक्षरता अभियान एवं भोजन प्रणाली प्रबंधक

कुछ लोग समाज में ऐसे भी हैं, जो अपने प्रारंभिक करियर के साथ-साथ दूसरों को भी जीवन की एक सीख देकर मदद कर आगे बढ़ना चाहते हैं! उनमें से एक हैं अभिषेक मौर्य जी, जिन्होंने प्रारंभिक दौर में ही आम जनमानस के लिए काफी योगदान दिया है। करोना काल में लोगों की जरूरत को, उनके हिसाब से उनकी मदद कर डीएम लखनऊ द्वारा अहम जिम्मेदारी देकर आपने आप को गौरव अमित किया है। इसी के चलते उनकी समाज सेवा की रुचि को देखते हुए नेकी की दीवार में लखनऊ के इर्द-गिर्द में तमाम ऐसी जगह हैं जहां लोगों की दैनिक हालत ठीक नहीं है, वह एजुकेशन को या फिर जिंदगी की आम गुजारे या भोजन संबंधी समस्याओ से जूझ रहे है, और आज हमारे देश में कई कई जगह आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पढ़ाई लिखाई सुधार नहीं चल पा रही है। इसी के चलते अभिषेक मौर्य जी ने ये जिम्मेदारी उठाते हुए संस्था से जुड़ने का मन बनाया है। संस्था के संस्थापक गुरमेल गिल आप और हम जिम्मेदारी देकर भरोसे के साथ लोगों की सेवा के लिए यथार्थ की पहल को आगे बढ़ाने के लिए संस्था से जोड़कर जिम्मेदारी से नवाजा है।

Published by:- Shikha Pandey

  • Share