भारत की साईकिल यात्रा पर आये ईरानी कपल जंग की वजह से फंसे, अखिलेश यादव ने की मदद।

By UltaChashmaUC | October 27, 2023

 

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) को यूही नही बड़े दिल वाला नेता कहा जाता है बल्कि मुसीबत काम आकर उन्होने ये दिखाया है कि वो एक दिलदार राजनेता है  कि एक बार फिर किसी की मदद करके, उसे उसके वतन पहुचांकर ये दिखा दिया है कि एक सच्चा समाजवादी क्या होता है, एक ईरानी कपल जो कि भारत की साईकिल यात्रा पर निकले थे उनका देश वापसी का टिकट फिलिस्तीन इज़राईल वॉर की वजह से कैंसल हो गया था, लेकिन जब उनकी साईकिल यात्रा के बारे मे पूर्व सीएम अखिलेश यादव को पता चला तो फौरन ही उनकी मदद के लिये पहल की और उन दोनो का वापसी टिकट खुद अखिलेश यादव ने करवाया।

भारत की साईकिल यात्रा पर थे ईरानी कपल

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जो कि समाजवादी होने का तमगा ऐसे ही नही लगाते है बल्कि समाजवाद के हित मे काम करके वाकई ये दिखा चुके है कि जनता औऱ समाज का हित सबसे पहले आता है उन्होने एक विदेशी जोड़े की मदद करके एक भारतीय होने का क्या फर्ज होता है ये भी साबित कर दिया। असल मे मामला कुछ ऐसे है कि ईरान के रहने वाले समीरा फाजली और सय्यद मोहम्मद रेजा सज्जादी नाम के कपल ने आज से करीब एक साल पहले भारत मे घुमने का प्लान बनाया, लेकिन उन्होने ये यात्रा साईकिल से करने की ठानी, जिसके बाद वो अक्टुबर मे भारत आये, दो दिन तक दिल्ली मे घूमकर भारत को जाना और फिर दोनो ने साईकिल से भारत घुमने का अपना सफर शुरू कर दिया। लेकिन इसी बीच एक ऐसा खबर मिली जिसकी वजह से मध्य एशिया मे अफरा तफरी मच गयी, ये खबर थी इज़राईल औऱ फिलिस्तीन के बीच छीड़ी जंग की। जब दोनो कपल भारत साईकिल से घुम रहे थे तभी उनको पता चलता है कि जंग की वजह से मध्य एशिया जाने वाली सीरी फ्लाईट्स कैंसल कर दी गयी हैं, वो इस बात को लेकर परेशान हो जाते है कि अब अपने देश ईरान वापस कैसे जांएगें। दोनो अपनी साईकिल यात्रा तो जारी रखते है लेकिन इस बात को लेकर काफी परेशान थे, इसिलये वो जब भी कही रूकते, अपने टिकट को चेक करते रहते। लेकिन जो भी फ्लाईट्स थी वो काफी मंहगी और कम ही थी जिन्हे मध्य एशिया के लिये रवाना होना था, और दुसरे देश मे रहते हुये, घुमते हुये पैसे भी काफी खर्च हो गये थे।

अखिलेश ने खुद करवाया टिकट

लेकिन कहते है ना कि जब आप मुसीबत मे होते है, तो कोई ना कोई आ ही जाता है आपको मुसीबत से निकालने। ऐसा ही कुछ इन लोगो के साथ भी हुया। जब ये दोनो रास्ता खोजते हुये लखनऊ के पास यमुना एक्सप्रेस वे तक पहुचं गये तभी उन्हे एक शख्स मिलता है जिससे इनकी बातचीत होती, उन्ही बातो के दौरान दोनो अपनी परेशानी की एक वजह ये भी बताते है जिसके बाद वो शख्स इनकी मदद करने के लिये आगे आता है और कहता है कि इसमे अखिलेश यादव उनकी मदद करेंगे क्योकि उनकी पार्टी भी साईकिल पद यात्रा पर निकल कर “देश के कल्याण का मिशन” लिये आगे बढ़ रही है तो वो इनकी मदद जरुर करेंगे। जिसके बात दोनो कपल की मुलाकात अखिलेश यादव से होती है और अखिलेश उन्हे ये यकीन दिलाते है कि वो अपने देश, अपने वतन जरूर लौटेगें। यही नही अखिलेश ने उन्हे अपने घर भी बुलाया और खुद उनकी देश वापसी की टिकट करवाया, यहा तक टिकट खर्च भी उन्होने खुद दिया ऐसा दोनो ने खुद एक समाचार पत्र से हुयी बातचीत मे बताया।

Published By- Shikha Pandey

इ़ज़राईल-फिलिस्तीन वार कि वजह से भारत आये ईरानी कपल का टिकट हुया कैंसल, अखिलेश यादव ने की उनकी मदद।

  • Share