Election updates:- उत्तराखंड पहुंचे अखिलेश, कार्यकर्ताओ से बोले यूुपी मत आओ, वही कार्यक्रम लगवाओ।

By UltaChashmaUC | October 26, 2023

 

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तराखंड में अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ आने से मना कर दिया है, अब उनकी तैयारी उत्तराखंड में ही अपनी खोई जमीन फिर से खोजने की है।

अखिलेश बोले, उत्तराखंड मे कार्यक्रम लगवाओ

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) परिवार के साथ देवप्रयाग पहुंचे। वहां उन्होंने अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर स्नान और पूजा-अर्चना के बाद रघुनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने को भीड़ उमड़ी रही। दर्शन के बाद जब वो देहरादून एयरपोर्ट से लखनऊ लौट रहे थे, तब उन्होंने कार्यकर्ताओं से मजाक में कहा कि आप पार्टी से जुड़ी चर्चा के लिए लखनऊ मत आओ, बल्कि उत्तराखंड में मेरा जल्द ही कार्यक्रम करवाओ। इस दौरान फुरकान अहमद कुरैशी, सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ.-सत्यनारायण सचान, सुरेंद्र सिंह राणा, चंद्रशेखर, हेमा बोरा, मो. उस्मान, सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक मौजूद थे।

सपा फिर करेगी उत्तराखंड मे विस्तार

अपनी यात्रा के दौरान अखिलेश ने कहा उत्तराखंड में सपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर फिर से पार्टी उत्तराखंड में अपनी खोई जमीन खोजेगी। देवप्रयाग के तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि वर्ष 1980-81 के दौरान गढ़वाल लोकसभा के ऐतिहासिक उपचुनाव में अखिलेश यादव के पिता स्व. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी देवप्रयाग आए थे।

मुलायम सिंह यादव के कामो को आगे बड़ायेगी सपा 

अखिलेश के अनुसार नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के द्वारा उत्तराखंड में किए गए कार्यों को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तराखंड पहुचने के दौरान भी कुछ ऐसे संकेत दिए थे। एक तरफ उन्होंने इंडिया गठबंधन को मजबूत बताया था तो दूसरी तरफ PDA यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के जरिए बेहद मजबूती से चुनाव जीतने की बात कही। अखिलेश यादव ने उत्तराखंड मे अब अपने संघठन को धार देने का मन बना लिया है।

अखिलेश उत्तराखंड मे लहरायेंगे परचम

2024 से पहले अखिलेश का संदेश साफ है की अब यूपी ही नहीं बल्कि और राज्यों मे भी सपा का परचम लहराया जाएगा। वैसे तो अखिलेश का उत्तराखंड दौरा गैर सियासी था और वह अपने परिवार के साथ केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुचे थे लेकिन अखिलेश जैसा नेता किसी राज्य मे हो और वहाँ राजनीतिक माहौल न बने ऐसा नामुमकिन है।

Published By:- Shikha Pandey

उत्तराखंड पहुचे अखिलेश, कार्यकर्ताओ से कहा यूपी मत आओ, यही कार्यक्रम लगवाओ।

  • Share