राजस्थान सीएम के बेटे को ED का समंन, अशोक गहलोत बोले “ये भाजपा का आंतक”

By UltaChashmaUC | October 26, 2023

 

 

राजस्थान मे ED की छापेमारी से राजनीति मे मामला एक बार फिर गर्मा गर्मी पर पहुंच गया। राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की संपत्तियों पर ईडी ने आज छापेमारी की और ED का ये रथ यही नही रुकता बल्कि सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है। जिसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) का बयान भी सामने आया, जहा वो इस स्थति को चिंताजनक बताते हुये नजर आये।

सीएम अशोक गहलोत के बेटे को संमन

दिल्ली मे आप नेता संजय सिंह के घर ED के छापेमारी के बाद से ही विपक्ष यही कहता नजर आ रहा है कि ये सब भाजपा की रणनीति है चाल है चुनाव मे जीत के लिये ED और CBI  जैसी एजेंसीयो का इस्तेमाल कर रही है तो वही अब राजस्थान मे सीएम के बेटे पर ED की छापेमारी हुयी जिसके बाद कांग्रेस के खेमे मे हलचल जारी है जिसपर सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) का बयान सामने आया है जहां उन्होने कहा “आज स्थिति चिंताजनक है। सवाल किसी का नहीं है, सवाल मेरे बेटे का भी नहीं है। भाजपा ने पूरे देश में आतंक फैलाने का काम किया है”।

ईडी पर भी निशाना साधा

राजस्थान सीएम यही नही रुकते बल्कि ईडी को भी इसी लपेटे मे लेकर कह जाते है कि 'मैंने सुना है कि ईडी अधिकारी एक साल से अपने परिवारों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित हो चुके हैं और वहां किराए पर रह रहे हैं, क्योंकि उन्हें हर दिन छापेमारी करनी पड़ती थी’। सीएम साहब केंद्र सरकार को भी निशाना बनाते हुये कहते है कि केंद्र मे बैठी सत्ता ही नही चाहती की राजस्थान की जनता को सरकार की योजनाओ का फायदा मिले, गरीबो किसानो को लाभ हो।

खरगे ने भी पोस्ट कर दी प्रतिक्रिया

तो वही इस मसले को लेकर कांग्रेस के और भी नेताओ ने अपनी अपनी बात रखकर बीजेपी को घेरा है, कांग्रेस नेता मल्लिकाअर्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी अपनी बात रखते हुये  'एक्स' पर पोस्ट किया कि राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा ने अपना आखिरी कदम उठा लिया है। छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव प्रचार में उतरने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खरगे ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है। हम एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ते रहेंगे और जल्द ही जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।

पेपर लीक का था मामला

कांग्रेस के नेताओ ने ED की इस कार्यवाही को लेकर यही आरोप लगाए है कि ये सब चुनाव से पहले भाजपा की चाल है। साथ ही आपको बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय पेपर लीक मामले में राजस्थान में करीब एक दर्जन स्थानों पर तलाशी अभियान भी चला रही है।

Published By :- Shikha Pandey

 

राजस्थान सीएम के बेटे को ईडी का समंन, सीएम ने इसे भाजपा का आतंक बताया।

  • Share