कतर की अदालत ने भारत के 8 नेवी ऑफिसर को सुुनाई सजा, भारत सरकार लेगी एक्शन।

By UltaChashmaUC | October 27, 2023

 

कतर ने भारत के 8 ऑफिसर को मौत का फरमान सुनाया है, यानि की फांसी की सजा का ऐलान कर दिया है और ये बात हमारे देश को नही पच रही है, ये ऑफिसर कोई और नही बल्की नेवी ऑफिसर है जो कि पिछले साल से कतर की जेल मे सजा काट रहे थे और अब ये फैसला कतर की कोर्ट ने सुनाया है जिसने सभी को चौंका दिया है

कतर की प्राईवेट कंपनी मे काम करते थे ये नेवी ऑफिसर 

भारत के 8 पूर्व नेवी ऑफिसर जो कतर मे एक प्राईवेट कंपनी अल दोहरा मे काम कर रहे थे, उन्हे पिछले साल अगस्त मे ही गिरफ्तार कर लिया गया था तबसे कोर्ट मे ये केस चल रहा था जिसपे अब फैसला ऐसा आया जिसने सभी को चौका दिया है इस सजा के आरोप क्या है इसपर तो कोई टिप्पणी नही कि गयी है लेकिन खबर है कि कतर ने ऑफिसर पर जासूसी के आरोप लगाये गये है और अब कतर के इस फैसले पर भारत सरकार ने भी सज्ञांन लिया है साथ ही उन नेवी ऑफिसर के परिवार से भी मुलाकात की है और लगातार उनके सपंर्क मे भी है

भारत सरकार लेगी एक्शन

कतर के इस फैसले को लेकर भारत सरकार की तरफ से भी बयान सामने आया है सरकार ने कहा कि उन ऑफिसर की रिहाई के लिये क्या दांव पेच है इस पर पूरी जांच हो रही है और जल्द ही सरकार इस पूरे मामले को जानने का प्रयास करेगी, जिससे उन लोगो को न्याय दिलाया जा सके।

भारत सरकार का सामने आया बयान

भारत सरकार ने कहा कि “हमें जानकारी मिली है कि कतर की एक अदालत ने अल दहरा कंपनी में काम कर रहे भारत के 8 पूर्व नेवी ऑफिसर के गिरफ्तार किए जाने के मामले में फैसला सुनाया है. अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. मौत की सजा के फैसले से हम हैरान हैं और फैसले की डिटेल्ड कॉपी का इंतजार कर रहे हैं. हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के भी संपर्क में हैं. भारतीय नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी विकल्पों की तलाश की जा रही है”।

भारत सरकार ने मिडिया को जानकारी देने से किया इन्कार

सरकार का रुख साफ है कि हमारे देश के नागरिको के साथ विदेशी मिट्टी पर किसी भी तरह का अन्याय ना होने पाये इसके लिये सरकार उन 8 नेवी ऑफिसर को जल्द से जल्द भारत लाने की कवायद मे है लेकिन अभी सरकार ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया। भारत सरकार का कहना है कि " हम इस मामले को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं। हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। कतरी अदालत के इस फैसले को हम वहां के अधिकारियों के सामने भी उठाएंगे। मामले की गंभीरता और जरूरी गोपनीयता को देखते हुए इस समय इस पर कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।"

फिलहाल पूरा मामला क्या है इस पर कुछ भी साफ नही हो पाया है, जल्द ही सरकार इसको लेकर बाते क्लीयर करेगी।

Published By :- Shikha Pandey

भारत के 8 नेवी ऑफिसर को कतर की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई, भारत सरकार भेजेगी बचाने का मिशन।

  • Share