दूसरे चरण के मतदान में सपा ने कई सीटों पर EVM में गड़बड़ी के लगाए आरोप, चुनाव आयोग से जांच की मांग

By UltaChashmaUC | April 26, 2024

दूसरे चरण का मतदान आज देश के 88 सीटों पर हो रहा है। इनमें से यूपी की 8 सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं। इन सब के बीच समाजवादी पार्टी ईवीएम में गड़बड़ी से लेकर, वोटिंग में देरी तक कई आरोप लगा रहे हैं। सपा का कहना है कि कहीं ईवीएम खराब हो रही है तो कहीं पुलिस मतदाताओं को धमका रही है। समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या या वोटिंग में अनियमितता आने पर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए सोशल मीडिया पर खास नंबर जारी किया है। जिसके जरिए वो अपने बूथ की शिकायत सपा से सीधे साझा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जारी किया शिकायत नंबर
सपा के नंबर पर अलग पोलिंग बूथ से शिकायतें देखने को मिल रही हैं। जिसे सपा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर कर चुनाव आयोग से उसे ठीक कराने की मांग कर रही है। सपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 और 7 पर ईवीएम मशीन की खराब होने की शिकायत सबसे पहले शेयर की। साथ ही सपा ने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की भी मांग की। इसके बाद आरोप लगाया गया कि अमरोहा लोकसभा के चंदन नगर में बूथ संख्या 219 पर 25 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ है। सपा के मुताबिक बागपत लोकसभा के खेकड़ा में जैन इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 222 और छपरौली विधानसभा में असारा गांव में बूथ संख्या 119 पर मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद ही ईवीएम मशीन खराब हो गई।

मेरठ, गाजियाबाद, बागपत पर ईवीएम में गड़बड़ी के लगाए आरोप
सपा ने इसके अलावा अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के खुर्जा में बूथ संख्या 185, मेरठ लोकसभा के मेरठ कैंट में बूथ संख्या 47 पर ईवीएम खराब होने और मेरठ लोकसभा के मेरठ कैंट में बूथ संख्या 47 पर वीवीपैट काम नहीं कर रही है। समाजवादी पार्टी ने पोस्‍ट कर आरोप लगाया कि अमरोहा लोकसभा के नौगावां सादत में बूथ संख्या 15 पर पुलिस उसके कार्यकर्ताओं को धमका रही है। साथ ही एक और पोस्ट में सपा ने कहा कि गाजियाबाद लोकसभा के मुरादनगर में बूथ संख्या 6 पर वोटिंग रूम में बिजली की व्यवस्था नहीं है। इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है। इसके साथ सपा ने आरोप लगाया कि बागपत लोकसभा के सिवालखास में बूथ संख्या 328, जो कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, इस पर मतदाताओं को बीएलओ द्वारा पर्चियां नहीं दी गईं। इस वजह से मतदान में असुविधा हो रही है। आपको बता दें पहले चरण के मतदान की तरह ही दूसरे मतदान में भी सपा बिल्कुल चाक चौबंद चाइक कर रखी है। सपा किसी भी तरह की गड़बड़ी इस बार के लोकसभा के चुनाव में नहीं देखना चाह रही है।

11 बजे तक यूपी की 8 सीटों पर 24% मतदान

आपको बात दें सुबह 11 बजे तक यूपी की 8 सीटों पर 24% मतदान हुआ। जिसमें से बुलंदशहर में 23.31%, अलीगढ़ में 24.35%, गाजियाबाद में 23.14%, मेरठ में 25.बवान %, बागपत में 22.चौहत्तर %, गौतम बुद्ध नगर में 24.26 %, मथुरा में 23.07 % और अमरोहा में 28.45% मतदान हुआ है. वहीं यूपी की सभी सीटों पर कुल 24.31% मतदान हुआ है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share