Poonam Pandey Passes Away: कानपुर में जन्मी, क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मिला FAME, टीवी शोज में भी था जलवा! जानें पूनम की पूरी कहानी

By UltaChashmaUC | February 2, 2024

बॉलीवुड की दुनिया में जलवा बिखेरने वाली 32 साल की ऐक्ट्रेस पूनम पांडे का सफर अब यहीं खत्म हुआ, अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं, उनकी मौत की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई मौत की खबर
अचानक, आज 2 फरवरी को सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट ने लोगों को हिलाकर कर रख दिया, जिसमें उनके निधन की खबर दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। इतना ही नहीं, अब तक जो कोई भी उनके संपर्क में रहा है उन्हें उन्होंने भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। इस दुख की घड़ी में, हम प्राइवेसी का अनुरोध करते है।

एक्ट्रेस के फैंस को नहीं हो रहा यकीन
इंस्टाग्राम पर उनकी मौत की खबर साझा करने के बाद, उनके फैंस के लगातार कमेंट आ रहे है, जिसमें उनका कहना है कि हम उम्मीद करते हैं यह किसी तरह की फेक न्यूज़ या मजाक हो, लोगों को पूनम पाण्डेय की मौत पर अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, कुछ फैंस ने लिखा अभी दो- तीन पहले उन्हें मुम्बई में देखा गया था, इसलिए इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है, एक यूजर ने कहा कि यह मजाक हो सकता है, लेकिन अगर यह सच है तो इससे दुखद बात कोई नहीं होगी। दो तीन पहले ही इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की गई थी, और सात दिन पहले एक तस्वीर शेयर की गई थी, पूनम के मैनेजर ने भी उनके मृत्यु को कंफर्म कर दिया है। मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया है।

इस बयान से चर्चा में आई थी पूनम
पूनम पाण्डेय जानी मानी मॉडल और फेमस अभिनेत्री थीं, वो जनता के बीच फेमस तब हुई जब उन्होंने 2011 के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में एक वीडियो के जरिए दिए गए संदेश में ये वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वे कपड़े उतार देंगी। इसके बाद से ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना जलवा दिखाना शुरू किया, जिससे वो लोगों के बीच छा गई और दिन पर दिन उनके फैन्स बढ़ते गए।

आखिरी बार लॉकअप शो में नजर आई थीं पूनम पाण्डेय
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रणौंत के जरिए होस्ट किए गए लॉकअप शो के पहले सीजन में आखिरी बार नजर आईं थीं पूनम पाण्डेय, वो शो तो नहीं जीत पाईं थीं लेकिन लोगों का दिल जरूर जीत लिया था।

PUBLISHED BY- SWATI PANDEY

  • Share