प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 29 अप्रैल तक मांगा जवाब

By UltaChashmaUC | April 25, 2024

इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी को कथित आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से 29 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक इस मसले पर जवाब मांगा है। बीजेपी और कांग्रेस के दोनों नेताओं को लेकर शिकायत की गई है कि ये नेता धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने और उन्हें बांटने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस-बीजेपी अध्यक्ष को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
चुनाव आयोग से कांग्रेस पार्टी ने मोदी को लेकर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ फर्जी और झूठे बयान दिए हैं। तो वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि राहुल देश में गरीबी बढ़ने का झूठा दावा कर रहे हैं। इन शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधि कानून के सेक्शन 77 के तहत दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को नोटिस भेजा। चुनाव आयोग ने इस विवादित भाषण देने के पीछे दोनों पार्टी  के अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया है।  चुनाव आयोग ने दोनों दलों के अध्यक्षों से कहा कि अपने प्रत्याशियों के कामों के लिए राजनीतिक दलों को ही पहली जिम्मेदारी उठानी चाहिए। खास तौर पर स्टार कैंपेनर्स के मामले में। चुनाव आयोग ने मोदी और राहुल को लेकर कहा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के चुनावी भाषणों का असर ज्यादा गंभीर होता है।

मनमोहन सिंह को लेकर मोदी ने दिया था झूठा बयान
आपको बता दें, हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वह देश की संपत्ति को घुसपैठिए और जिनके अधिक बच्चे हैं उनके बीच बांट सकती है। साथ ही पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई। कांग्रेस का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम करने लग गए हैं। वो लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए गलत और झूठा बयान भी दे रहे हैं। जिसके बाद से कांग्रेस चुनाव आयोग से इस मसले पर एक्शन लेने की मांग की।

राहुल ने राजस्थान की सभा में गरीबी को लेकर दिया बयान
वहीं राहुल गांधी को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने देश में गरीबी  का झूठा दावा कर रहे हैं। बता दें, 11 अप्रैल को राजस्थान के बीकानेर में चुनावी जनसभा के दौरान राहुल ने कहा था कि 22 लोग भारत के 70 करोड़ लोगों से अधिक अमीर हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार आती है तो एक झटके में गरीबी खत्म हो जाएगी। जिसके बाद बीजेपी भी चुनाव आयोग के पास इस आरोप को लेकर पहुंच गई और उनके खिलाफ ऐक्शन की मांग करने लगी।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share