कन्नौज से अखिलेश यादव ने भरा नामांकन पत्र, ऐतिहासिक जीत का किया दावा, पत्रकारों के सवाल पर सुनाई शायरी

By UltaChashmaUC | April 25, 2024

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से अपना नामांकन पत्र भर दिया है। इस सीट से सपा ने पहले तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था पर आखिर वक्त में सपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए अखिलेश यादव को मैदान में उतार दिया।  आज जब अखिलेश नामांकन के लिए कन्नौज के कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे तो उनके साथ चाचा रामगोपाल भी मौजूद रहे। उनके अलावा कलेक्ट्रेट के अंदर और उसके बाहर भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ भी मौजूद रही। अखिलेश के समर्थकों ने ढोल-नगाड़े और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। हालांकि, इस नामांकन में अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप नजर नहीं आ रहे थे।

देरी से नामांकन करने पर अखिलेश का जवाब
नामांकन के बाद अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने देर से नाम घोषित करने और फिर अचानक खुद उतरने के लेकर सवाल पर पूछा तो उन्होंने शायराने अंदाज में कहा कि हथौड़ा तब मारना चाहिए, जब लोहा गर्म हो और हमने वही काम किया। इसके बाद अखिलेश यादव कन्नौज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आपने नामांकन के दिन आपने ये बता दिया है कि इस सीट से सपा की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। कन्नौज की जनता इस बार रेकॉर्ड बनाने जा रही है।" अखिलेश ने अपने भाषण में ये भी कहा कि कन्नौज की संस्कृति और सुगंध को और आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी समाजवादी करेगी।

"पहले बाल काले थे अब सफेद हो गए हैं"
अखिलेश यादव कन्नौज सीट से पुराने चुनावी दिनों को याद करते हुए कहा कि आज के इस दिन को जब याद करता हूं तो मुझे पुराने दिन याद आते हैं। इस सीट से पहले चुनाव लड़ने के लिए नेता जी ने मुझे नामांकन करने के लिए भेजा था और आपने मुझे सांसद बना कर यहां से भेजा। साथ  ही अखिलेश ने सपा के पुराने नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि चाचा अमर सिंह, आजम खान साहब और भी बहुत बड़े-बड़े नेता मेरे उस नामांकन में आए थे। उनमें से बहुत से साथी नेता अभी भी यहां मौजूद हैं। उस वक्त उन सभी नेताओं के बाल काले थे लेकिन आज उनके बाल सफेद हो गए हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि इसी कन्नौज ने मुझे पहचान दी है। इस कन्नौज ने अपने खुशबू की पहचान पूरी दुनिया में बनाई है। आपको बता दें कन्नौज में इत्र का व्यापार बहुत बड़ा है। जिसको देखते हुए अखिलेश ने इत्र के व्यापार को विश्व स्तर तक पहुंचाने की बात कही। हालांकि,  नामांकन से पहले अखिलेश ने कन्नौज से नामांकन की 24 साल पुरानी तस्वीर शेयर सोशल मीडिया हैंडल लिखा- फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा। इस पोस्ट पर शिवपाल ने लिखा-विजय भव: सर्वदा।

कन्नौज में ऐतिहासिक जीत का किया ऐलान
अखिलेश ने कन्नौज में बड़ी जीत के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप हर पोलिंग बूथ पर जाएं और लोगों से इस सीट पर ऐतिहासिक जीत के लिए वोट करने की अपील करें। सपा अध्यक्ष आखिर में अपने भाषण को खत्म करते हुए कहा कि इस सीट पर देश की बड़ी संख्याओं में जीत होने वाली सीटों में से एक होगी। साथ ही अपने साथी नेताओं का शुक्रिया करते हुए अपनी बातों को खत्म किया। आपको बता दें, सपा नेता अखिलेश यादव का आज का ये भाषण कई मायने में अहम माना जा रहा है। क्योंकि अखिलेश यादव ने न केवल इस सीट से बीजेपी को हराने की बात कही बल्कि साथ में ऐतिहासिक जीत की भी बात की। इसके अलावा सपा के पुराने नेताओं को अपने भाषण में संबोधित कर उन्हें साथ लेकर चलने की भी कोशिश की।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share