शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के 98 करोड़ की प्रॉपर्टी को ईडी ने किया जब्त, BIT COIN SCAM में ED ने की कार्रवाई

By UltaChashmaUC | April 18, 2024

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी और उनके पति के खिलाफ ईडी ने छापेमारी की है। Bitcoin स्कैम मामले में ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि राज कुंद्रा पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम मामले में ईडी की मुम्बई ब्रांच ने पीएमएलए एक्ट के तहत शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। जब्त की गई प्रॉपर्टी में जुहू में स्थित एक बंगला जो कि शिल्पा शेट्टी के नाम पर है, साथ ही पुणे में मौजूद एक बंगला शामिल है। इसके अलावा राज कुंद्रा के नाम पर कुछ शेयर भी ED ने जब्त किए हैं। बता दें कि ED ने महाराष्ट्र में दर्ज अलग-अलग FIR को आधार बनाकर PMLA के तहत जांच शुरू की थी जिसके बाद ये ईडी की तरफ से एक्शन लिया गया।

साल 2017 में बिटकॉइन में किया घोटाला
जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि राज कुंद्रा की कंपनी ने बिटकॉइन के रूप में हर महीने 10% रिटर्न के झूठे वादे के साथ लोगों से बिटकॉइन के रूप में बड़ी रकम इकट्‌ठा की थी। जिनकी साल 2017 में 6600 करोड़ रुपए कीमत थी। इन बिटकॉइन का इस्तेमाल बिटकॉइन माइनिंग में होना था, लेकिन प्रमोटरों ने इन्वेस्टर्स को धोखा दिया और गलत तरीके से इम तमाम बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में छिपा दिया। जिसके बाद डील फेल हो गई और इन्वेस्टर्स को उनका फायदा नहीं दिया गया।

ईडी ने ट्वीट कर जानकारी दी
FIR में दावा किया गया कि कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पोंजी के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले। जो उनके पास अभी भी हैं, जिनकी मौजूदा कीमत में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है। हालांकि, इस मामले में 11 जून 2019 को पहली शिकायत और 14 फरवरी 2024 को सप्लीमेंट्री कम्पलेन दर्ज की गई। जिसके बाद स्पेशल PMLA कोर्ट ने इस पर एक्शन लिया। इससे पहले ईडी ने 69 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। इस मामले की जानकारी ED ने ट्वीट कर बताया। ईडी ने कहा कि रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की करीब 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है। PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत, राज कुंद्रा की इस संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसमें जुहू में स्थित फ्लैट भी शामिल है, जो अभी राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। राज कुंद्रा के नाम पर जो इक्विटी शेयर हैं, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share