हरियाणा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह पत्नी के साथ कांग्रेस में हुए शामिल

By UltaChashmaUC | April 9, 2024

हरियाणा में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी सरकार में रहे पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी  की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अपनी पत्नी प्रेमलता के साथ 10 साल बाद बीरेंद्र सिंह ने घर वापसी की है। बीरेंद्र सिंह के आने से पहले उनके बेटे और पूर्व बीजेपी नेता बृजेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। अगर बृजेंद्र सिंह के बारे में बात करें तो वो वर्तमान समय में हिसार से सांसद हैं और साल 2019 में उन्होंने आईएएस की नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखा था। वहीं, अब पिता-पुत्र के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा जा रहा है कि हरियाणा के जींद जिले की राजनीतिक पर इसका खासा प्रभाव पड़ेगा और इससे बीजेपी को बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

"घर वापसी नहीं बल्कि विचार वापसी भी है"
कांग्रेस में वापसी पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सिर्फ मेरी 'घर वापसी' नहीं बल्कि 'विचार वापसी' भी है। बीरेंद्र सिंह और प्रेमलता का कांग्रेस में स्वागत करते हुए पार्टी नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि बीरेंद्र सिंह के शामिल होने से यकीन है कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत होगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस दौरान मौजूद रहें और उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह के दोबारा शामिल होने से, उन्होंने सदियों पुरानी कहावत को सच साबित कर दिया है, 'पूर्व या पश्चिम, घर सबसे अच्छा है'। वह मेरे बड़े भाई हैं और मैं उनके कांग्रेस में वापस आने से बहुत खुश हूं।

बीरेंद्र सिंह का कांग्रेस के साथ 43 साल पुराना सफर
बीरेंद्र सिंह की बात करें तो वो हरियाणा के जींद की उचाना सीट से 5 बार विधायक और एक बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वह दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। उनके वापसी को लेकर घर वापसी इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के साथ उनका 43 साल का पुराना सफर रहा था, लेकिन मोदी की जब पहली बार 2014 में सरकार बनी तो उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर 2014 लोकसभा चुनाव के बाद BJP का दामन थाम लिया था। बीजेपी में शामिल होने का बाद 2014 में ही पहली बार बीरेंद्र सिंह को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्र में मंत्री बनाया गया। बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस छोड़ने के पीछे की वजह उनके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ मतभेद को माना जा रहा था, लेकिन अब हुड्‌डा और बीरेंद्र सिंह फिर से एक-दूसरे के काफी करीब हो गए हैं।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

BJP got a big blow in Haryana, former minister Birendra Singh joined Congress with his wife.

  • Share