आजम खान और उनके परिवार समेत सात साल की सजा, अखिलेश भड़के

By UltaChashmaUC | October 18, 2023

 

 

सपा नेता आजम खान(Azam Khan)और उनके परिवार की मुश्किले ख्तम होने का नाम ही नही ले रही है। आज कोर्ट की सुनवाई मे आजम खान सहित उनके पूरे परिवार को कोई राहत नही मिली बल्की रामपूर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे सहित पत्नी को भी दोषी करार देकर सजा का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद उनको परिवार सहित पुलिस ने हिरासत मे ले लिया।

आज़म की गिरफ्तारी का क्या है मामला

मामला असल मे ये था कि आजम खान (Azam Khan) के बेटे जिसका नाम अबदुल्ला आजम है उस पर बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना ने 2019 मे ये आरोप लगाया था कि उसके पास दो बर्थ सर्टिफिकेट हैं, एक तो रामपुर नगर पालिका से है और दुसरा है लखनऊ नगर निगम से! इन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल वो जब जहां जैसे जरूरत होती है वैसे कर लेता है।

परिवार समेत आज़म खान की गिरफ्तारी

आपको बता दे कि दो बर्थ सर्टिफिकेट होने के मामले मे अब्दुल्ला आजम की मां यानि की आजम खान (Azam Khan) की बीवी ङा तंजीम फातिमा पर भी शामिल होने का आरोप है तो वही आज इस पर बड़ी सुनवाई हुयी औऱ ये फैसला आज़म खान के पक्ष मे नही हुया,  उनके बेटे समेत पत्नी को भी सात साल जेल की सजा का फैसला सुनाया गया!  इससे पहले आजम खान अपने इस केस ट्रांसफर की अर्जी सूप्रीम कोर्ट मे भी दे चुके है, लेकिन वहा उनकी ये अर्जी खारिज कर दी गई थी। आजम खान इस मसले पर पहले भी कुछ दिनो के लिये जेल जा चुके है यही नही उनकी पत्नी औऱ बेटे को भी सजा हो चुकी हैं। अब एक बार फिर आजम खान की  मुश्किले कानूनी कार्यवाही ने बढ़ा दी है जहां उनके साथ साथ उनके पूरे परिवार को जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी।

गिरफ्तारी पर क्या बोले अखिलेश यादव

आजम खान जो कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पुर्व मंत्री भी है उनपर और उनके परिवार समेत कार्यवाही होने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस फैसले को लेकर भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया है! अखिलेश का कहना है कि आज़म खान पर हमला होने के पीछे की वजह उनका धर्म भी हो सकता है यानि कि उनका मुसलमान होना भी एक वजह हो सकती है कि उन्हे इतनी बड़ी सजा सुनाई गई।

ट्वीट कर भी जताया क्रोध

यानि की अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने इस बात का गुस्सा अपने एक्स अकाउंट पर टवीट करके भी जताया। अखिलेश यादव ने लिखा कि “माननीय आज़म खान जी और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है, जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है। कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं कि शिक्षा-तालीम को बढ़ावा देनेवाले लोग समाज में सक्रिय रहें। इस सियासी साज़िश के ख़िलाफ़ इंसाफ़ के कई दरवाज़े खुले हैं। ज़ुल्म करनेवाले याद रखें, नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ एक अदालत अवाम की भी होती है।"

Published By : Shikha Pandey

आज़म खान की परिवार समेत गिरफ्तारी, भड़के अखिलेश यादव

  • Share