आज़म खान की सियासत की विरासत अब किसके हाथ

By UltaChashmaUC | October 19, 2023

 

 

रामपूर की  सियासत मे जाल बिछाने वाले आज़म खान (Azam Khan) करीब 10 बार विधायक रह चुके है यहा तक की सपा की सत्ता के वक्त उन्हे डिप्टी सीएम भी कहा गया था,  उन्हे पत्नी और बेटे समेत सात साल जेल की सजा सूनाई जा चुकी है जिसके बाद ये सवाल उठने लगा है कि अब आज़म की इस सियासी विरासत को सभांलेगा कौन? आखिर कौन होगा उनकी इस सत्ता का वारिस? आजम किसको सौपेंगे अपनी सियासत की बागडोर?

भाजपा ने बड़ाई आज़म खान की मूश्किले

उत्तरप्रदेश मे सपा की सरकार जाते ही आज़म खान(Azam Khan) की मुश्किले बढ़ गयी थी, भाजपा सत्ता मे आयी और सपा नेता आजम खान के ऊपर करीब 100 से ज्यादा कानुनी कार्यवाही के मसले हो गये! भाजपा ने तो मानो मन ही बना लिया हो,  आज़ंम खान की जड़ो को मिटाने का, तभी तो अब ऐसा फैसला उनके हिस्से मे आया कि वो ना तो खुद कानून की सजा से बच पाये और ना ही अपने परिवार को ही बचा पाये।

कौन सभांलेगा आज़म खान की सियासत? 

इस सात साल की सजा के बाद तीनो ही किसी भी तरह का चुनाव का ना तो हिस्सा हो पायेंगे ना ही अपना दमखम दिखाकर चुनाव लड़ पायेंगे। जिसके बाद सियासी गलियारो मे अब ये सुगबुगाहट तेज है कि आखिर कौन आज़म खान कि इस बिछाई हुयी सियासी बिसात को सभांलेगा।

45 साल से भी ज्यादा पूराना राजनीतिक करियर

आज़म खान और उनके बेटे सहित बीवी को रामपूर की कोर्ट ने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के मामले मे सजा सुनाई जिसके बाद आज़म खान के राजनितिक करियर पर ऐसी गाज़ गिरी है कि उनका राजनीति मे वापस उठना मुश्किल है औऱ सजा मिलने के बाद वो चुनाव नही लड़ सकते तो बात यही अटकती है कि अब कौन होगा इस विरासत का मालिक, आज़म खान ने अपने 45 साल से ज्यादा पुराने करियर को बनाने मे जो मेहनत की है उसे सभांलने वाला आखिर कौन बचा?

बड़ा बेटा नही है राजनीति मे सक्रिय

आपको बता दे कि आज़म खान(Azam Khan) का एक बड़ा बेटा और बहु भी है लेकिन बड़े बेटे की राजनीति मे कोई खास दिलचस्पी या सक्रियता नही रही है और बात अगर बहु की करे तो आज़म खान की उसे राजनीति मे उतरने की परमिशन नही है। वो बड़ा बेटा जो राजनीति से फिलहाल के लिये दुर है क्या उसे आजम अपनी इस विरासत को सौपने का काम करेंगे?  या फिर आज़म खान(Azam Khan) की इस सत्ता की विरासत खाली ही रह जायेगी!  ये सोचने वाली बात है हांलाकि छोटा बेटा जिसे सजा हो चुकी है वो राजनीति मे काफी दिलचस्पी रखता है, यही नही वो पूर्व विधायक भी रह चुका है। लेकिन फिलहाल पिता के साथ उसे भी सजा का भुगतान करना होगा तो आने वाले चुनावो मे वो हिस्सा भी नही ले सकता।

Published by : Shikha Pandey

आज़म खान की गिरफ्तारी के बाद अब कौन सभांलेगा आज़म की सियासत की बागडोर

  • Share