TELANGANA RESULT: तेलंगाना में राहुल का जलवा

By UltaChashmaUC | December 2, 2023

कांग्रेस की लहर राहुल की मेहनत का असर इस बार 5 राज्यों के चुनाव में देखने को मिलने वाला है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पुरे हो चुका है। मिजोरम को छोड़कर बाकि चार राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। मिजोरम में काउंटिंग का डेट बढ़ाकर चार दिसंबर कर दिया गया है इसलिए अब 3 तरीख को सिर्फ 4 राज्यों के रिजल्ट ही पता लग पाएंगे। इन पांच राज्यों में से सबसे ज्यादा चर्चा तेलंगाना की हो रही है क्योंकि इस बार तेलंगाना का एग्जिट पोल बीआरएस विरोधी लहर के संकेत दे रहा है।

रैलियां, सभाएं और स्टार प्रचारकों का फल 3 तारीख को

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के चुनावी दंगल में जहां केसीआर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे थे तो वहीं, बीजेपी और कांग्रेस उनको शिकस्त देने के लिए जी जान लगा दी थी। तमाम रैलियां, तमाम सभाएं, स्टार प्रचारकों का इन्वोल्व्मेंट सब कुछ आजमा लिया गया था। अब यह 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगा कि कौन अपनी रणनीति में कितना कामयाब हो पाता है, उससे पहले आप India Today Axis My India के Exit Poll के मुताबिक समझिए कि किसकी सरकार आने वाली है। BRS को तेलंगाना में 34–44 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस 63 – 73 सीटों पर जीत का परचम लहरा सकती है। बीजेपी को 4-8 और ओवैसी की पार्टी को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में बताया गया है।

 

वहीं, टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो BRS को 24-42, कांग्रेस को 62-80, बीजेपी को 2-12 अन्य को 5-11 सीट मिलने का अनुमान है। आपको बता दें कि हर बार एग्जिट पोल करने के मामले में टुडेज चाणक्य के नतीजे ज्यादातर सटीक दिखते रहे हैं। पिछले कई विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों तक टुडेज चाणक्य ने ऐसे आंकड़े लोगों के सामने रखें, जो नतीजों के आस पास ही रहे हैं।

राहुल गांधी की लहर रिकॉर्ड तोड़ने वाली है

अगर बात कर्नाटक चुनाव की करें तो एग्जिट पोल में कांग्रेस की क्लियर जीत का अनुमान लगाया गया था। पोल में कांग्रेस को 120 सीटें दी गई थीं, वहीं बीजेपी को 92 और जेडीएस को 12 सीटें दी गईं। हालांकि, नतीजों में कांग्रेस को 135+1 सीटें मिली थी, लेकिन चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार सरकार कांग्रेस ही बना रही है। तेलंगाना में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं। BJP के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी। मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS (2022 को पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया) उसको सबसे ज्यादा 88 सीट मिली थीं। मौजूदा स्थिति की बात करें तो राहुल गांधी की लहर इस राज्य में रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। दोस्तों राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से की थी और 30 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर में खत्म किया था। इस दौरान उनकी यात्रा तेलंगाना से भी गुजरी थी, जहां राहुल गांधी को बहुत सपोर्ट मिला था। भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना में 12 दिन रही थी और इस दौरान उनकी यात्रा में आम जनता ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। अब उनका यही जादू चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

PUBLISHED BY FARHEEN ANSARI

  • Share